The Lallantop

MP: बीच सड़क मांगी भीख, शख्स ने थाने जाकर FIR करवा दी, भिखारी अब थाने में है

ये मामला भोपाल का है. पुलिस ने ये एक्शन एक शख्स की शिकायत के आधार पर लिया है. शख्स ने आरोप लगाया कि भिखारी ने भीख मांगी, जबकि वो शारीरिक रूप से स्वस्थ था. ये पूरा मामला है क्या?

post-main-image
भीख मांगने पर हुई FIR (प्रतीकात्मक फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
रवीश पाल सिंह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक भिखारी के खिलाफ FIR दर्ज कराने का मामला सामने आया है (FIR Against Beggar). पुलिस ने ये एक्शन एक शख्स की शिकायत के आधार पर लिया है. शख्स ने आरोप लगाया कि भिखारी ने उसका हाथ पकड़कर भीख मांगी, जबकि वो शारीरिक रूप से स्वस्थ था. वजह पूछने पर उसने बताया कि वह इसी से अपना गुजारा करता है. अब पुलिस ने भिखारी को हिरासत में ले लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना भोपाल के एमपी नगर की है. यहां के जोन-2 इलाके के DSP संजय अग्रवाल ने बताया कि एक शख्स शिकायत दर्ज कराने आया था. उसने बताया कि बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास एक भिखारी ने उसका हाथ पकड़कर भीख मांगी. शख्स ने भिखारी की शारीरिक बनावट देखकर उससे पूछा कि वह शारीरिक रूप से तो स्वस्थ दिख रहा है फिर भीख क्यों मांग रहा है, बजाय इसके वह कुछ काम क्यों नहीं करता?

इस पर भिखारी ने जवाब दिया कि भीख मांगना ही उसका काम है और इसी से वह अपना गुजारा करता है. इसके बाद शख्स ने एमपी नगर थाने में भिखारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. जिसके आधार पर भिखारी के खिलाफ मध्य प्रदेश भिक्षा वृद्धि निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर उसे पकड़ लिया.

Bhopal पुलिस ने बताई पूरी बात!

रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि लंबे समय से इस तरह की शिकायतें आ रही थीं कि शहर के प्रमुख चौराहों पर सिग्नल लाल होते ही भिखारी रुपए मांगने आ जाते हैं. जबकि इनकी शारीरिक स्थित को देखने पर वो ठीक-ठाक लगते हैं. इसके बाद भी वो लोगों को इस तरह से मजबूर कर देते हैं कि उन्हें भीख देनी ही पड़ती है. पुलिस के मुताबिक इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें - इंदौर में भिखारी को पैसे देना बना अपराध, FIR दर्ज होगी, प्रशासन ने बताई वजह

इन शहरों में भीख मांगना और देना, दोनों पर रोक

केंद्र सरकार ने भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया है. यह अभियान देश के 10 शहरों में चलाया जा रहा है. इन शहरों में दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना और अहमदाबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं.

वीडियो: OnlyFans मॉडल बोनी ब्लू का इंटरव्यू, 12 घंटे में हजार पुरुषों से सेक्स का दावा किया था