The Lallantop

हाईवे पर जानलेवा स्टंट! तीन युवक चलती कार की छत पर लेटे, पुलिस ने ठोका 12,000 का चालान

मेरठ एक्स्प्रेसवे पर खतरनाक स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक तेज रफ्तार कार की छत पर लेटकर सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि युवकों की मस्ती उन्हें तब भारी पड़ गई, जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें भारी-भरकम चालान थमा दिया.

Advertisement
post-main-image
गाजियाबाद पुलिस ने वाहन का चालान काटा है. (Photo: X)

भारत में हर साल रोड दुर्घटनाओं में हजारों जानें जाती हैं. लापरवाही से गाड़ी चलाना इसके लिए सबसे बड़ा कारण होता है. इतनी दुर्घटनाओं के बाद भी कुछ लोग सबक नहीं लेते हैं और सड़कों पर स्टंटबाजी करके खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ऐसी ही एक स्टंटबाजी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक हाइवे में चलती कार की छत पर लेटकर सफर कर रहे हैं. तीनों युवक तेज रफ्तार कार की छत में मजे से लेटे हुए जा रहे थे. पीछे से किसी अन्य वाहन में बैठे शख्स ने इसका वीडियो बनाकर शेयर किया है.

मेरठ एक्सप्रेसवे की घटना

यह घटना गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की बताई जा रही है. एक्सप्रेसवे में सभी गाड़ियां बहुत रफ्तार से चल रही होती हैं. ऐसे में जरा सी भी चूक पर यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी. वीडियो में गाड़ी का नंबर भी कैद हुआ था, जिसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन का चालान काटा है. गाजियाबाद पुलिस ने वाहन पर 12,000 का चालान ठोका है.

Advertisement
वाहन मालिक की हुई पहचान

एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने आजतक को बताया कि यह कार हरियाणा नंबर की है और मालिक मोहम्मद निसार है. अब निसार एंड कंपनी को सबक मिल गया होगा कि छत पर सफर करना कोई फिल्मी स्टंट नहीं, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम का सीधा उल्लंघन है. गाजियाबाद पुलिस का संदेश साफ़ है- सड़क पर सुपरमैन बनने की कोशिश भारी पड़ सकती है, क्योंकि उड़ान से ज्यादा महंगा चालान पड़ता है.

लोगों ने की आलोचना

इधर, वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने भी स्टंटबाज युवकों पर नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही ही दुर्घटनाओं का कारण बनती है. सोशल मीडिया में वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये मज़ाक नहीं, जन–जीवन को खतरे में डालने वाली हरकत है. ऐसे लापरवाह युवकों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सड़कें सुरक्षित रह सकें.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग देश और प्रदेश, सबकी इमेज खराब कर रहे हैं, इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कुछ लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए कि एक्सप्रेसवे पर चालान नहीं है क्या. ऐसी स्टंटबाजी पर पुलिस क्या कर रही है.

Advertisement

वीडियो: BMW, Mercedes, Audi जैसी 35 गाड़ियां लेकर निकले स्कूली बच्चों ने सड़क पर किया स्टंट

Advertisement