The Lallantop

यूपी की महिला इंस्पेक्टर के बेटे पर महिला कांस्टेबल के रेप का आरोप, पीड़िता बोली- 'मां साथ दे रही थी'

महिला कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर कानपुर पुलिस ने इंस्पेक्टर अनीता यादव (जो लखनऊ में तैनात हैं, लेकिन कानपुर की निवासी हैं) और उनके बेटे नवनीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों फिलहाल फरार हैं.

Advertisement
post-main-image
महिला कांस्टेबल ने कहा है कि शादी का झांसा देकर 15 लाख रुपए की ठगी भी की गई है. (सांकेतिक फ़ोटो/इंडिया टुडे)

कानपुर में एक महिला कांस्टेबल ने एक महिला इंस्पेक्टर के बेटे पर ‘रेप’ का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने कहा है कि शादी का झांसा देकर उससे 15 लाख रुपये की ठगी भी की गई है. पीड़िता ने ये दावा भी किया कि उसे चुप कराने के लिए उसकी ‘झूठी शादी’ कराई गई. महिला कांस्टेबल ने युवक की इंस्पेक्टर मां पर भी आरोप लगाया है कि वो उसका ‘साथ दे रही थी’.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह के इनपुट्स के मुताबिक महिला कांस्टेबल की शिकायत के आधार पर कानपुर पुलिस ने इंस्पेक्टर अनीता यादव (जो लखनऊ में तैनात हैं, लेकिन कानपुर की निवासी हैं) और उनके बेटे नवनीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों फिलहाल फरार हैं.

शिकायत के मुताबिक कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि अनीता ने उसे कानपुर स्थित अपने घर बुलाया था, जहां उसका परिचय नवनीत से हुआ. महिला ने आगे दावा किया कि नवनीत ने उसे दूसरे दिन फिर से घर बुलाया और ‘नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया’. जब उसने अनीता को कथित रेप के बारे में बताया, तो इंस्पेक्टर ने उसकी शादी नवनीत से करवाने का वादा किया. समय के साथ अनीता ने कथित तौर पर शादी की तैयारियों का हवाला देते हुए कांस्टेबल के नाम पर 15 लाख रुपये का लोन ले लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: चलती एंबुलेंस में किशोरी को बंधक बनाकर किया रेप, मामा के घर घूमने जा रही थी पीड़िता

इसके बावजूद, शादी नहीं हुई और कांस्टेबल को कथित तौर पर दो बार गर्भवती होने के बाद गर्भपात के लिए मजबूर किया गया.

महिला कांस्टेबल ने यह भी आरोप लगाया कि नवनीत ने उसकी मां की मिलीभगत से उसका लगातार शारीरिक और यौन उत्पीड़न किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके अश्लील वीडियो पब्लिक कर देगा.

Advertisement

कांस्टेबल ने आगे कहा कि वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रही थी, क्योंकि उत्पीड़न उसके लिए बर्दाश्त से बाहर हो गया था. मामले की जानकारी देते हुए  ADCP कानपुर (पूर्व) राजेश श्रीवास्तव ने कहा,

"कांस्टेबल ने शादी के नाम पर शोषण का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

पुलिस फिलहाल मां और बेटे का पता लगाने की कोशिश कर रही है, दोनों फरार हैं. 

वीडियो: यूपी: उपचुनाव में वोटिंग से पहले मैनपुरी में लड़की से रेप, डिंपल क्या बोलीं?

Advertisement