अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को लेकर भारत में लोग इतने नाराज हैं कि उनका 'अंतिम संस्कार' ही कर दिया गया. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रंप की 'शव यात्रा' निकाली गई. बात तो यहां तक आ गई है कि ट्रंप की 'तेरहवीं' भी होगी और ‘मृत्यु भोज’ भी कराया जाएगा. दरअसल, ट्रंप के भारत पर टैरिफ थोपने के कदम के विरोध में भोपाल में 'भगवा पार्टी' ने प्रतीकात्मक रूप से यह अंतिम संस्कार किया.
भोपाल में डॉनल्ड ट्रंप का 'अंतिम संस्कार'! तेरहवीं और मृत्यु भोज भी होगा
भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि Donald Trump पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के साथ गद्दारी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ट्रंप इस तरह की हरकत इसलिए कर रहे हैं, ताकि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे.


भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कार्यकर्ताओं ने भोपाल की सड़कों पर डॉनल्ड ट्रंप की नकली शव यात्रा निकालते हुए विरोध जताया. इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे और पोस्टर लहरा रहे थे.
पोस्टर में ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ नारे भी लिखे थे, जैसे- 'दोस्ती की आड़ में वार, नहीं चलेगा अत्याचार' और ‘ट्रंप की टैरिफ की तलवार, काटेगा स्वदेशी का व्यापार.’ प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार में बाकायदा नकली शव पर डॉनल्ड ट्रंप का फोटो चिपकाया गया. इसके बाद मुखाग्नि भी दी गई.
बीते दिनों डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने पहले भारतीय सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया. इसके बाद भारत के रूस से तेल खरीदने के बहाने ट्रंप ने भारत पर अलग से 25 फीसदी टैरिफ और लगा दिया. अब अमेरिका में निर्यात होने वाले भारतीय सामानों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ हो गया है. भारत में ट्रंप के इस फैसले की काफी आलोचना की जा रही है.
भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ट्रंप पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के साथ 'गद्दारी' कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ट्रंप इस तरह की हरकत इसलिए कर रहे हैं, ताकि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे.
भगवा पार्टी ने कहा कि आने वाले 13 दिन बाद ट्रंप की तेरहवीं करते हुए मृत्यु भोज भी करवाएंगे. इसके अलावा पार्टी ने 'स्वदेशी अपनाओ अभियान' चलाने के लिए भी कहा है. पार्टी अमेरिका के सामानों के बहिष्कार की मुहिम भी चलाएगी.
वीडियो: SCO समिट में मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मीटिंग से ‘चिढ़ा’ अमेरिका, ट्रंप के सलाहकार ने क्या कहा?