The Lallantop

DGCA ने एयर इंडिया के सारे बोइंग विमानों को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया

हादसे से सबक लेते हुए DGCA ने एयर इंडिया को उड़ान से पहले अपने सभी बोइंग विमानों की सिक्योरिटी जांच को और सख्त करने के लिए कहा है. DGCA ने आदेश दिया है कि 15 जून से भारत से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की हर फ्लाइट एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन प्रोसेस से होकर गुजरेगी.

Advertisement
post-main-image
एयर इंडिया के विमानों की सिक्योरिटी जांच बढ़ाने का आदेश (India Today)

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 265 लोगों की जान चली गई. प्लेन में सवार सिर्फ एक पैसेंजर को छोड़ सभी 241 यात्री हादसे में मारे गए. जिस जगह विमान गिरा, वहां भी 24 लोगों की मौत हुई है. हादसे से सबक लेते हुए DGCA ने एयर इंडिया को उड़ान से पहले अपने सभी बोइंग विमानों की सिक्योरिटी जांच को और सख्त करने के लिए कहा है. DGCA ने आदेश दिया है कि 15 जून से भारत से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की हर फ्लाइट एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन प्रोसेस से होकर गुजरेगी.

Advertisement

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सिक्योरिटी जांच में प्लेन के हर टेक्निकल हिस्से का ठीक तरीके से निरीक्षण किया जाएगा ताकि किसी भी हादसे को रोका जा सके. Genx इंजन से लैस बोइंग 787-8/9 फ्लीट के विमानों के लिए खासतौर पर ये आदेश जारी किए गए हैं. रविवार 15 जून से भारत से उड़ान भरने वाले ऐसे हर विमान के फ्यूल सिस्टम, इंजन, हाइड्रोलिक सिस्टम और फ्लाइट से जुड़े बाकी जरूरी हिस्सों की जांच की जाएगी.

Advertisement

आदेश के मुताबिक,

विमान में फ्यूल की क्वांटिटी, प्रेशर, फ्लो, क्वालिटी और तापमान आदि पैरामीटर्स का निरीक्षण करना अनिवार्य होगा. इससे जुड़े सभी सिस्टम्स की बारीकी से जांच की जाएगी.

केबिन एयर कंप्रेसर और उससे संबंधित सभी सिस्टम की भी जांच की जाएगी. केबिन एयर कंप्रेसर, केबिन और कॉकपिट में हवा की सप्लाई, उसके दवाब और टेंपरेचर को कंट्रोल करने का काम करता है.

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल कंट्रोल सिस्टम का टेस्ट भी किया जाएगा. इसमें सिस्टम के सेंसर की सटीकता, उसकी कार्यक्षमता और पावर सप्लाई की जांच की जाएगी.

इंजन फ्यूल ड्रिवेन एक्ट्यूएटर की भी जांच की जाएगी. एक्ट्यूएटर सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं, फ्यूल का दवाब इसे चलाने के लिए पर्याप्त है या नहीं आदि की जांच करने के बाद ही फ्लाइट उड़ान भरेगी. 

इसके अलावा, एयर इंडिया को अगली सूचना तक ट्रांजिट इन्वेस्टिगेशन में 'फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन' शुरू करने के लिए कहा गया है. इस जांच में यह सुनिश्चित किया जाता है कि फ्लाइट को कंट्रोल करने वाले सभी पुर्जे ठीक तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं.

साथ ही, DGCA ने टाटा ग्रुप की इस एयरलाइन को पिछले 15 दिनों में बोइंग 787-8/9 विमानों में बार-बार आई खराबियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. आदेश के अनुसार, एयर इंडिया को इन सभी जांचों की रिपोर्ट रिव्यू के लिए DGCA के पास सबमिट करनी होगी.

वीडियो: अहमदाबाद विमान हादसे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने क्या लिखा?

Advertisement