The Lallantop

IGI एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, ATC में गड़बड़ी से फ्लाइट ऑपरेशन रुका, यात्रियों की सांसें अटकीं

स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने भी तकनीकी खामी की पुष्टि की है. एयरलाइंस का कहना है कि ATC में टेक्निकल खामी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर Arrival, Departure और उनकी वजह से होने उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एयरलाइंस ने सभ यात्रियों से गुजारिश की है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली एयरपोर्ट. (फाइल फोटो)
author-image
अमित भारद्वाज

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर शुक्रवार 7 नंबर को उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हो गया. इसके पीछे की वजह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खामी को बताया गया है. इसकी वजह से एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंड करने वाली फ्लाइट्स पर काफी असर पड़ा है. इस तकनीकी खामी की वजह से कम से कम 100 फ्लाइट्स लेट हो गई हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
किस वजह से हो रही दिक्कत

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, ATC में सॉफ्टवेयर से जुड़ी दिक्कत की वजह से उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है. एरोनॉटिकल मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) पिछले दो दिनों से खराब हो गया है, जिससे फ्लाइट मूवमेंट्स में रुकावट आ रही है. इसकी वजह से शुक्रवार को फ्लाइट्स में देरी और बढ़ गई है. 

150 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 150 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हो चुकी हैं. फ्लाइट्स के डिपार्चर एक घंटे से भी ज्यादा देरी से हो रही है. अब चूंकि फ्लाइट्स समय पर उड़ान नहीं भर पा रही हैं तो ऐसे में एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स के लिए पार्किंग की जगह भी नहीं होगी, जिससे आगमन में भी देरी हो सकती है. स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों की उड़ानों पर असर पड़ा है. इसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया बयान

दिल्ली एयरपोर्ट ने इस लेकर बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि ATC सिस्टम में एक तकनीकी समस्या की वजह से IGIA में उड़ान संचालन में देरी हो रही है. एयरपोर्ट की टीम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए DIAL सहित सभी हितधारकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है. एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद जताया है. यात्रियों को सलाह दी है कि फ्लाइट्स के अपडेट के लिए वे अपनी संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहें.

AAI ने क्या कहा

उधर, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सोशल मीडिया पोस्ट पर पोस्ट करके कहा, 

“दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में टेक्निकल दिक्कत की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हो रही है. यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करता है. कंट्रोलर फ्लाइट प्लान को मैन्युअल रूप से प्रोसेस कर रहे हैं. इसकी वजह से देरी हो रही है. टेक्निकल टीमें जल्द से जल्द सिस्टम को ठीक करने पर काम कर रही हैं. हम सभी यात्रियों और स्टेकहोल्डर्स की समझ और सहयोग की सराहना करते हैं.”

Advertisement
एयरलाइंस ने क्या कहा

स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने भी तकनीकी खामी की पुष्टि की है. एयरलाइंस का कहना है कि ATC में तकनीकी खामी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन, प्रस्थान और उनके परिणामस्वरूप होने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एयरलाइंस ने सभी यात्रियों से गुजारिश की है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें.

दिल्ली का IGI एयरपोर्ट हर दिन करीब 1,550 फ्लाइट्स का संचालन करता है. वहीं, सैकड़ों विमान दिल्ली के आसमान से गुजरते हैं. ऐसे में एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों पर काम का बहुत दबाव है, क्योंकि अब उन्हें सब कुछ मैन्युअल तरीके से करना पड़ रहा है, जिससे गलती होने की संभावना भी बढ़ जाती है. हैदराबाद की इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की एक टीम पिछले दो दिनों से सिस्टम को ठीक करने की कोशिश कर रही है. 

वीडियो: दिल्ली एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, भीड़ और अव्यवस्था की आ रही थी शिकायतें

Advertisement