The Lallantop

दिल्ली में लाल किला के ठीक सामने बड़ा धमाका, अब तक क्या-क्या पता चला?

Delhi Blast: धमाके के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) की टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
post-main-image
धमाके के बाद कई गाड़ियों में आग लगी. (ITG)

देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम एक कार में तेज धमाका हुआ. इस ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत की खबर है और 24 घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना में कम से कम 8 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. अब ये साफ हो गया है कि कार में धमाका लाल किले के सामने हुआ है. जिस जगह ब्लास्ट हुआ उसके नजदीक लाल किला मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 1 है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Delhi Blast
कार में ब्लास्ट की लोकेशन. (India Today)

इंडिया टुडे से जुडीं बिदिशा साहा की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट की लोकेशन के वीडियो और चश्मदीदों के बयानों के अनुसार, यह घटना लाल किले से लगभग 150 मीटर और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (दिल्ली जंक्शन) से 500 मीटर से भी कम दूरी पर हुई. यह जगह चांदनी चौक रोड पर मौजूद जैन मंदिर के पास की बताई जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली ब्लास्ट पर जानकारी ली है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से बात की.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने इस घटना पर कहा कि अभी तक आतंकी घटना की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, धमाके के बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) की टीमों को भी घटनास्थल पर रवाना किया गया है. हालात को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

ब्लास्ट के बाद दुखद खबर ये है कि अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. LNJP अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने मीडिया को बताया,

"लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोट हुआ है. 15 लोगों को LNJP अस्पताल लाया गया. उनमें से 8 की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी. 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. एक की हालत स्थिर है."

Advertisement

शाम करीब 6:55 बजे दिल्ली फायर सर्विस को लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास धमाके की सूचना मिली थी. इसके बाद 7 दमकल गाड़ियां और 15 कैट एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

वीडियो: दिल्ली प्रदूषण पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का तंज, गोवा की कौन सी तस्वीर दिखा दी?

Advertisement