The Lallantop

दिल्ली का AQI लेवल 500 पहुंचा या 1000? सरकारी आंकड़े पर बहस, प्रदूषण से राजधानी बेहाल

Delhi AQI Update: सरकारी आंकड़े के अनुसार, Delhi का AQI लेवल 500 के करीब है. जबकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया है कि ये 1000 के पास पहुंच गया है.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कोहरे की स्थिति. (तस्वीर: PTI)

साल का वो महीना आ गया है जब दिल्ली (Delhi Pollution Level) प्रदूषण की गिरफ्त में होता है. इस बार भी है. राष्ट्रीय राजधानी के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर बहस शुरू हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का AQI लेवल 494 पहुंच गया है. AQI लेवल जब 300 के ऊपर जाता है तो इसे इंसानों के लिए खतरनाक माना जाता है. लेकिन मामला इतना भर नहीं है. इस सरकारी आंकड़ों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि कई लोगों ने दावा किया है कि दिल्ली का AQI लेवल 1000 के आसपास पहुंच गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मसलन कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस मामले को लेकर एक X पोस्ट किया है. इसके मुताबिक, दिल्ली का AQI लेवल 1108 पहुंच गया है और ये दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन गया है. उन्होंने लिखा,

"दिल्ली आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, जो खतरनाक स्तर से 4 गुना अधिक है. और दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से लगभग पांच गुना खराब है. ये अमानवीय है कि हमारी सरकार वर्षों से इस दुःस्वप्न को देख रही है और इसके बारे में कुछ नहीं करती है. मैंने 2015 से सांसदों सहित एक्सपर्ट्स और संबंधित लोगों के लिए एयर क्वालिटी राउंड टेबल का आयोजन किया है. लेकिन पिछले साल इसे बंद कर दिया गया क्योंकि कुछ भी नहीं बदला और किसी को भी इसकी परवाह नहीं थी. ये शहर नवंबर से जनवरी तक रहने के अनुकूल नहीं है और बाकी साल में मुश्किल से रहने लायक है. क्या इसे देश की राजधानी भी रहना चाहिए?"

Advertisement

थरूर के अलावा कई और लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे स्क्रिनशॉट शेयर किए हैं.

इस प्रदूषण का असर दिल्ली के आसपास के इलाकों पर भी पड़ रहा है. CPCB के अनुसार, नोएडा का AQI लेवल 434, गाजियाबाद का AQI लेवल 472, गुरुग्राम का AQI लेवल 440 और फरीदाबाद का AQI लेवल 370 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- प्रदूषण के हल्ले के बीच जानने लायक है शशि थरूर के गले में लटकी डिवाइस - The Lallantop

Advertisement
ऑनलाइन मोड में चलेंगे स्कूल

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है कि क्लास 10 से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी राज्यों को सभी राज्यों को 12वीं कक्षा तक के लिए सभी फिजिकल क्लास बंद करने का निर्देश दिया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश जारी किया है.

इसके अलावा गुरुग्राम में भी 5वीं कक्षा के बाद अब 12वीं तक के छात्रों की क्लासेस ऑनलाइन मोड में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR के 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश दिए थे. फरीदाबाद और गाजियाबाद जिले में आगामी आदेश तक के लिए 12वीं कक्षा तक छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. नोएडा में 23 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में क्लास चलेंगे. 

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के प्रदूषण पर तगड़ा सुना दिया

Advertisement