अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा पर ED ने भी शिकंजा कसा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ की एक अदालत ने ED को छांगुर बाबा को 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. इसके बाद ED उसे पूछताछ के लिए ले गई. आरोप है कि धर्मांतरण के लिए छांगुर बाबा को बैंकों के जरिये 60 करोड़ रुपये मिले हैं.
छांगुर बाबा को अब ED ने गिरफ्तार किया, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी
Chhangur Baba ED Remand: लखनऊ की एक अदालत ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) को छांगुर बाबा की कस्टडी देने की मंजूरी दी है. छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब को अवैध धर्मांतरण मामले में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गिरफ्तार किया था.

सोमवार, 28 जुलाई को छांगुर बाबा की लखनऊ की एक कोर्ट में पेशी हुई. इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने कोर्ट से छांगुर बाबा की 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दी है.
अब 1 अगस्त तक ED की लखनऊ यूनिट छांगुर बाबा से पूछताछ करेगी. फिलहाल, ED पूछताछ के लिए छांगुर बाबा को एक सेफ हाउस लेकर गई है. ED ने इस अवैध धर्मांतरण मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था. केंद्रीय एजेंसी ने छांगुर बाबा से जुड़े 15 ठिकानों पर रेड भी की थी.
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ED ने आरोप लगाया कि छांगुर बाबा को 22 बैंक अकाउंट में 60 करोड़ रुपये मिले थे. इनमें विदेश से मिली बड़ी रकम भी शामिल होने का दावा ED ने किया है. छांगुर बाबा के खिलाफ उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 (अवैध धर्म परिवर्तन रोकने का कानून) की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद ED ने छांगुर बाबा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.
ATS ने छांगुर बाबा, उसके बेटे महबूब को कथित साथी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन और नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया था. ED का कहना है कि छांगुर बाबा ने जो भी अचल संपत्ति बनाई वे सभी उसके कथित सहयोगियों- नवीन रोहरा और नीतू रोहरा के नाम पर हैं, ताकि मनी लॉन्ड्रिंग में उसकी असल मौजूदगी को छुपाया जा सके.
वीडियो: 'ऑपरेशन महादेव' में मारे गए तीन आतंकियों का पहलगाम हमले से क्या कनेक्शन?