The Lallantop

इंदौर आपदा में नप गए बड़े अधिकारी, सीएण मोहन यादव ने किस-किस को चलता किया?

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने कहा कि नागरिकों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर हादसे में एक्शन लिया है. (इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित जल से हुई मौतों के मामले में एक्शन लिया है. उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर दिलीप कुमार यादव समेत कई अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मोहन यादव ने आश्वासन दिया कि इस मामले में राज्य सरकार कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट करके बताया कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल के चलते हुई घटनाओं के मामले में राज्य सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. इस संबंध में कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं. उन्होंने आगे बताया,

 इंदौर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रोहित सिसोनिया, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमे्ंट के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर इन चार्ज संजीव श्रीवास्तव को सस्पेंड किया गया है. और इंदौर नगर निगम के कमिश्नर दिलीप कुमार यादव को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नागरिकों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर की गई लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने ये संकेत भी दिए कि मामले की जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर से ना हो सकें.

mohan yadav
एक्स

इंडिया टुडे के मुताबिक, इंदौर हादसे के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने सभी नगरपालिका और नगर निगम में साफ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने इसके लिए बकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है.

दूषित पानी से 10 लोगों की मौत

Advertisement

बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है और 1400 से ज्यादा लोग बीमार हैं. शुरुआती जांच के मुताबिक, पाइपलाइन में लीकेज के कारण सीवेज का पानी पीने के पानी में मिल गया था. जिसके चलते ये हादसा हुआ. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. और प्रभावित इलाकों में साफ पानी की सप्लाई शुरू की गई है.

वीडियो: इंदौर के घरों में पहुंचा टॉयलेट का पानी, 3 की मौत 150 बीमार, सीएम मोहन यादव ने क्या किया?

Advertisement