The Lallantop

विदेशी चैनल पर महिला पत्रकार के सवाल, बगलें झांकने लगे पाकिस्तानी सूचना मंत्री

Operation Sindoor: पाकिस्तान के सूचना मंत्री Attaullah Tarar स्काई न्यूज़ को इंटरव्यू दे रहे थे. एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि उन्हीं के शो पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही कबूला था कि पाकिस्तान ने कई बरसों तक आतंक को पनाह, फंडिंग और ट्रेनिंग दी है.

Advertisement
post-main-image
विदेशी चैनल को इंटरव्यू देते पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़. (फोटो- आजतक)

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान के मंत्री विदेशी मीडिया में सफाई देते दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार (Pakistan Information Minister Attaullah Tarar) का विदेशी मीडिया को दिया इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. तरार पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों से पल्ला झाड़ रहे थे. लेकिन इस बीच एंकर ने आईना दिखाते हुए उनसे कड़े सवाल पूछे. इसके बाद वह बात बदलते और चर्चा को दूसरी दिशा  में मोड़ते हुए दिखे.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार स्काई न्यूज़ को इंटरव्यू दे रहे थे. इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछ गया कि भारतीय सेना का दावा है कि कुल नौ जगह पर हमले किए गए. ये सभी हमले आतंकी ठिकानों पर थे और कोई भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया. इस पर तरार ने कहा,

पाकिस्तान में कोई भी आतंकी कैंप नहीं है. हम खुद आतंकवाद के सबसे बड़े शिकार हैं. आतंक से लड़ते हुए हमने 90 हज़ार से ज़्यादा जानें खोई.  आज भी बलूचिस्तान में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं.

Advertisement

इस पर एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि उन्हीं के शो पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही कबूला था कि पाकिस्तान ने कई बरसों तक आतंक को पनाह, फंडिंग और ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ, प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो, बिलावल भुट्टो भी यह स्वीकार कर चुके हैं.

एंकर ने उनसे कहा, 

2018 में प्रेसिडेंट ट्रंप ने यह कहते हुए पाकिस्तान की फंडिंग रोक दी थी कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है. उनका बयान उनके ही देश के नेताओं के उलट है. इस पर मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान को गलत समझा गया. 9/11 के बाद पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा था.

Advertisement

मंत्री ने एंकर को पाकिस्तान आकर असल स्थित देखने का निमंत्रण भी दिया. इस पर एंकर ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, “मैंने पाकिस्तान का दौरा किया है. हम जानते हैं कि ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान के एबटाबाद में पाया गया था.”

एंकर ने पूछा, “पाकिस्तान सरकार ने पहले भी भारत पर ऐसे आरोप लगाए हैं. लेकिन आप दुनिया को कभी भी अपने दावों से संतुष्ट नहीं कर सके. क्या ये सिर्फ प्रोपेगैंडा नहीं है?” 

इस पर अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारत लगातार हमारी संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है. भारत खुद को जज समझता है. हमें जवाब देने का पूरा हक है. हम जांच के लिए तैयार थे, लेकिन भारत ने सीधे अटैक कर दिया.

वीडियो: आधी रात PoK में भारतीय सेना का हमला, जानिए किन जगह पर बमबारी हुई है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement