जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Chhangur Baba) पर डेढ़ हजार से ज्यादा हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण कराने का आरोप है. ED, ATS और आयकर विभाग (Income Tax) जैसी एजेंसियों ने उसके खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है.उससे पूछताछ में लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं .
स्विस बैंक में अकाउंट, महिलाओं का धर्मांतरण कराने की ट्रेनिंग, छांगुर बाबा पर नए खुलासे
छांगुर बाबा मूल रूप से Uttar Pradesh के बलरामपुर जिले का रहने वाला है. उस पर मनी लॉन्ड्रिंग, धर्मांतरण, हवाला ट्रांजैक्शन और foreign funding जैसे आरोप लगे हैं. यूपी ATS की FIR के बाद अब ईडी ने बाबा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा का सबसे करीबी सलाहकार अब्दुल मोहम्मद राजा बाबा को महिलाओं को धर्मांतरण के लिए तैयार करने की ट्रेनिंग देता था. वहीं छांगुर बाबा के सहयोगी नवीन रोहरा का स्विस बैंक में अकाउंट होने की भी जानकारी मिली है.
छांगुर बाबा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के मधपुर का रहने वाला है. उस पर मनी लॉन्ड्रिंग, धर्मांतरण, हवाला लेनदेन और विदेशी फंडिंग जैसे आरोप लगे हैं. यूपी ATS की FIR के बाद अब ईडी ने बाबा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है.
ATS की FIR से कई खुलासे हुए हैं. छांगुर बाबा ने शिजरा-ए-तय्यबा नाम की किताब के जरिए दलितों, गरीबों और महिलाओं को इस्लाम अपनाने के
लिए प्रेरित करता था. उसके धार्मिक प्रवचनों में कई भ्रामक बातें होती थी. जांच में पता चला है कि बाबा 3 से 4 हजार हिंदुओं को लालच देकर या जबरन इस्लाम स्वीकार करवा चुका है. इनमें करीब 1500 महिलाएं हैं.
ईडी के जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों ने 40 से ज्यादा फर्जी संस्थाएं बना रखी थी. और उनके नाम पर 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट खोल रखे थे. इन खातों में अरब देशों से करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए.
इंडिया टुडे के मुताबिक, इन अकाउंट्स में मिडिल ईस्ट देशों से चंदा आ रहा था. ईडी ने इन खातों की डिटेल्स संबंधित बैंकों से मांगी है. एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत इन खातों को अटैच करने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें - छांगुर बाबा का 'किला' मिला, घोड़ों का अस्तबल भी 'VVIP', सारे कुत्ते विदेशी नस्ल के
स्विस बैंक से दुबई तक फैला नेटवर्कछांगुर बाबा का सहयोगी नवीन रोहरा भी ईडी और ATS के रडार पर है. नवीन कुछ समय पहले दुबई से आया था. जांच में पता चला है कि उसके खातों में करोड़ो रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. और यही पैसे बाद में बाबा, नीतू और महबूब के खातों में भेजे गए. इसके अलावा स्विस बैंक में भी नवीन का खाता होने की जानकारी सामने आई है.
वीडियो: पैसे लेकर धर्मांतरण कराने के आरोपी छांगुर बाबा को पुलिस ने ऐसे पकड़ा