The Lallantop

'जबरदस्ती जय माता दी बुलवाया', बर्खास्त RPF कॉन्स्टेबल चेतन सिंह पर एक और आरोप

महिला के मुताबिक उसने डर के मारे धीरे से 'जय माता दी' बोल दिया, लेकिन चेतन ने जोर से बोलने को कहा और धमकी दी कि अगर नहीं बोला तो ‘गोली मार देगा’.

Advertisement
post-main-image
चेतन सिंह चौधरी पर चलती ट्रेन में चार लोगों की हत्या करने का आरोप है. (फोटो: आजतक)

साल 2023 में ट्रेन में 4 लोगों की हत्या के आरोपी और बर्खास्त RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) कॉन्स्टेबल चेतन सिंह चौधरी के खिलाफ एक महिला ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार, 15 सितंबर को महिला ने चेतन सिंह की पहचान करते हुए अदालत को बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान उसने उनसे ‘जबरदस्ती जय माता दी बुलवाया’ था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 साल की महिला ने दिंडोशी कोर्ट को बताया कि वो रतलाम से मुंबई जा रही थी. साथ में उसके दो बच्चे भी थे. महिला ने बताया कि उसने बुर्का पहना हुआ था. जब वो सुबह करीब 5:30 बजे नींद से जागी, तो देखा कि पुलिस की वर्दी में एक आदमी राइफल लेकर उनकी तरफ आ रहा है.

महिला के अनुसार, उस आदमी ने उनकी तरफ बंदूक तानी और कहा,

Advertisement

“उसने मुझसे कहा इस देश में रहना है तो 'जय माता दी' बोलो.”

महिला के मुताबिक उसने डर के मारे धीरे से 'जय माता दी' बोल दिया, लेकिन चेतन ने जोर से बोलने को कहा और धमकी दी कि अगर नहीं बोला तो ‘गोली मार देगा’.

महिला ने बताया कि उसने डरते-डरते राइफल पकड़ी और ऊपर की ओर कर दी, और पूछा कि तुम कौन हो? महिला के मुताबिक, फिर उस आदमी ने उनसे कहा कि बंदूक को न छुए और दोबारा गोली मारने की धमकी दी. महिला ने डर के मारे बंदूक छोड़ दी. इसके बाद वो आदमी वहां से चला गया.

Advertisement

बाद में जब ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर रुकी, तो महिला और उनके बच्चे उतर गए. स्टेशन पर उसे पता चला कि ट्रेन के दूसरे डिब्बे में कुछ लोगों की लाशें मिली है. महिला ने कोर्ट को बताया कि वो बहुत डरी हुई थी, इसलिए उसने तुरंत पुलिस को ये बात नहीं बताई. लेकिन जब बाद में पुलिस ने फोन करके संपर्क किया, तब उन्होंने पूरी घटना बताई.

चेतन सिंह पर चार लोगों की हत्या का आरोप है. 31 जुलाई 2023 को उसने जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में अपने सीनियर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) टीकाराम मीणा और तीन मुसलमान यात्री- असगर अली अब्बास, अब्दुल कादिर भानपुरवाला और सैयद सैफुद्दीन की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

चेतन सिंह फिलहाल ठाणे जेल में बंद है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ. पुलिस ने दावा किया कि पिछली सुनवाई में एक और यात्री ने बताया था कि उसने चेन खींचकर ट्रेन रोकी, तभी चेतन सिंह ट्रेन से उतर गया.

उसे रेलवे ट्रैक से भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया. चेतन सिंह चौधरी पर धार्मिक आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने समेत कई आरोपों के तहत केस चल रहा है. क्योंकि उस पर धर्म देखकर पीड़ितों को निशाना बनाने का आरोप लगा है.

वीडियो: एसी कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की, रेलवे ने क्या एक्शन लिया?

Advertisement