बिहार के वैशाली में पुलिस हत्या के आरोपियों के घर बैंड-बाजा के साथ पहुंची और घर पर कुर्की-नीलामी का नोटिस चस्पा दिया. ये वही आरोपी हैं, जिनका संबंध सोना व्यापारी हिमांशु कुमार हत्याकांड से बताया जा रहा है. हत्या के बाद से ही तीनों नामजद आरोपी आकांशु कुमार, राहुल कुमार और गोलू कुमार उर्फ जिज्ञासु फरार हैं. उन्हें सरेंडर कराने के लिए पुलिस ने यह अनोखा रास्ता अपनाया.
बिहार पुलिस बैंड-बाजा के साथ हत्या के आरोपियों के घर पहुंची, यकीन न हो तो वीडियो देखे लें
वैशाली थाना के सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बैंड-बाजा के साथ आरोपियों घर नोटिस चस्पा करने पहुंची. पुलिस टीम ने करीब एक किलोमीटर दूर से ही बैंड-बाजा बजवाना शुरू कर दिया था.


इंडिया टुडे से जुड़े विकास कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली थाना के सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बैंड-बाजा के साथ आरोपियों घर नोटिस चस्पा करने पहुंची. उसने करीब एक किलोमीटर दूर से ही बैंड-बाजा बजवाना शुरू कर दिया था. इसकी वजह से गांव भर की भीड़ इकठ्ठा हो गई. पुलिस बैंड-बाजा पर ‘आए हम बाराती, बारात लेके’ गाने की धुन बजाते हुए आरोपियों के घर पहुंची.
इस दौरान मुनादी करके ग्रामीणों को इस बात की सूचना दी गई. साथ ही फरार आरोपियों को जल्द सरेंडर करने की चेतावनी दी गई. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान साफ-साफ कहा कि अगर आरोपियों ने जल्द ही सरेंडर नहीं किया तो उनके खिलाफ कुर्की-जप्ती जैसी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'सिर्फ कुत्तों की चिंता क्यों, मुर्गों-बकरियों का जीवन नहीं?', SC ने डॉग लवर्स से टेढ़े सवाल पूछ लिए
गांव में बैंड-बाजे के साथ पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में इस तरह की कार्रवाई पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने पुलिस की ओर से ऐसी कार्रवाई पहली बार देखी है.
बता दें कि पिछले महीने घर लौटते वक्त आरोपियों ने सोना व्यापारी हिमांशु कुमार पर हमला किया था. जिसमें उनकी मौत हो गई थी. मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश कर रही है.
वीडियो: फरीदाबाद में नाबालिग महिला शूटर ने नेशनल लेवल कोच पर लगाया रेप का आरोप

















.webp?width=120)

.webp?width=120)

