The Lallantop

बिहार पुलिस ने शराब पार्टी से 3 डॉक्टरों समेत कई लोगों को पकड़ा, वे छूट गए, डॉक्टर जेल में हैं

सूचना के बाद पुलिस ऐक्शन में आई और रिजॉर्ट में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने शहर के तीन डॉक्टरों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. इन डॉक्टरों के नाम हैं अजय कुमार, रणविजय कुमार और संदीप कुमार. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों की मेडिकल जांच कराई गई.

post-main-image
पटना में शराब पार्टी कर रहे तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पार्टियों का सिलसिला जारी है. राजधानी पटना में शराब पार्टी कर रहे तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बुद्धा रिजॉर्ट में शराब पार्टी की सूचना मिली थी. इसके बाद रात में छापेमारी की गई. जहां शराब के साथ तीन डॉक्टरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

इंडिया टुडे से जुड़े मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 8 मार्च की है. पटना के जानीपुर इलाके में स्थित बुद्धा रिजॉर्ट में शराब पार्टी चलने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस ऐक्शन में आई और रिजॉर्ट में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने शहर के तीन डॉक्टरों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. इन डॉक्टरों के नाम हैं अजय कुमार, रणविजय कुमार और संदीप कुमार. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों की मेडिकल जांच कराई गई. इसमें एल्कोहल की पुष्टि होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार डॉक्टरों में अजय कुमार समस्तीपुर के रहने वाले हैं. वह पटना में अपना अस्पताल चलाते हैं. रणविजय कुमार भी समस्तीपुर जिले के निवासी हैं. वहीं तीसरे डॉक्टर संदीप कुमार छपरा के रहने वाले हैं.

जानीपुर थानाध्यक्ष बलबीर सिंह ने पुष्टि की है कि पकड़े गए तीनों लोग पेशे से डॉक्टर हैं और शराब पार्टी में शामिल थे. जांच में उनके भी शराब पीने की पुष्टि हुई है. इसलिए उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया था. लेकिन उनके शराब पीने का कोई सबूत नहीं मिला. इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस इस पार्टी के आयोजक और अन्य शामिल लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- बालेश धनखड़ कौन है? जिसे 'डेट रेप' के लिए ऑस्ट्रेलिया में मिली है 40 साल की सजा

मामले में एसपी पटना अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक रिसॉर्ट में शराब की पार्टी चल रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और कई लोगों को हिरासत में लिया. मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. आगे की जांच जारी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: भूपेश बघेल के बेटे के घर छापा, 14 ठिकानों पर ED की रेड जारी, 'शराब घोटाले' से जुड़ा है मामला