The Lallantop

हथियारों का जखीरा और जानलेवा धमकियां, राजा भैया की पत्नी ने PMO में सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराई

पत्र में उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार रघुराज प्रताप सिंह ने कमरे के अंदर गोली चलाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बची थी. अपने पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि वह इस मामले में CBI को भी शिकायत दे चुकी हैं.

Advertisement
post-main-image
दोनों के बीच लंबे वक्त से रहा है विवाद. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने एक बार फिर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में 3 जून 2025 को खुद पेश होकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रघुराज प्रताप सिंह के पास अवैध, प्रतिबंधित और सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले विदेशी हथियारों का जखीरा है. वहीं, उनकी शिकायत पर PMO ने मामले को गृह मंत्रालय को सौंप दिया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शिकायत के अनुसार, इन हथियारों में नाटो ग्रेड की 'जिगाना' पिस्टल, ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल्स और कई अन्य घातक हथियार शामिल हैं. भानवी सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पति ने उनके खुद के लाइसेंसी हथियार भी जबरन छीन लिए हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी हथियार जन सुरक्षा और आंतरिक शांति के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं.

Bhanvi Complain
PMO दो दी शिकायत. 

शिकायत के साथ भानवी सिंह ने अपने मोबाइल से लिए गए वीडियो और तस्वीरें भी सबूत के तौर पर जमा की हैं. इनमें कथित तौर पर अवैध हथियार दिखाई दे रहे हैं. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले को गृह मंत्रालय को भेजा है. इसके बाद 3 सितंबर 2025 को गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा विभाग को जांच का निर्देश दिया है. साथ ही यूपी के चीफ सेक्रेटरी (गृह) से भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजा भैया और पत्नी के बीच क्या विवाद जो अब तलाक की बात हो रही?

पीएमओ को दी अपनी शिकायत में भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पत्र में उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार रघुराज प्रताप सिंह ने कमरे के अंदर गोली चलाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बची थी. अपने पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि वह इस मामले में CBI को भी शिकायत दे चुकी हैं.

PMO Action
गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट. 

भानवी सिंह ने सरकार और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है. उनका कहना है कि यह मामला सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा मामला है. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. आपको बता दें कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे वक्त से विवाद है. 

Advertisement

वीडियो: राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने गोपाल भैया पर केस किया, बड़े आरोप लगा दिए

Advertisement