The Lallantop

लड़की ने पहले ऑटो ड्राइवर पर बरसाए चप्पल, फिर बवाल हुआ तो हाथ जोड़कर मांगी माफी

Bengaluru Road Rage: रविवार, 1 जून को पंखुड़ी मिश्रा बेलंदूर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement
post-main-image
मामला दर्ज होने के बाद महिला ने माफी मांगी है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने 28 साल की पंखुड़ी मिश्रा के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने एक ऑटो ड्राइवर पर हमला किया. बीते दिनों घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. तब उन्होंने दावा किया कि ड्राइवर ने उनके पैर कुचल दिए थे. जिस ड्राइवर पर पंखुड़ी ने ये आरोप लगाए, उसने आरोपों से साफ इंकार किया है.

Advertisement

NDTV की ख़बर बताती है कि पंखुड़ी मिश्रा को कुछ वक़्त के लिए हिरासत में भी लिया गया था. बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. घटना शनिवार, 31 मई की दोपहर क़रीब 3 बजे बेलंदूर के सेंट्रो मॉल के बाहर हुई. तब पंखुड़ी अपने पति के साथ दोपहिया वाहन पर ट्रैवल कर रही थीं.

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में पंखुड़ी मिश्रा को ऑटो ड्राइवर को चप्पलों से पीटते हुए देखा जा सकता है. जबकि ड्राइवर उसका वीडियो बनाता रहा. वीडियो में वो ड्राइवर से कह रही हैं- ‘वीडियो बनाएगा? चल बना वीडियो?’ इस दौरान वो ड्राइवर को बार-बार चप्पल से पीटती दिख रही हैं. इसके बाद वो फोन पर किसी से कहती हैं कि ड्राइवर ‘बद्तमीजी’ कर रहा है. फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

Advertisement

उसने पहले मेरे पैर पर गाड़ी चढ़ा दी और अब वीडियो बना रहा है.

विवाद के दौरान उनके पति को दोपहिया वाहन पर बैठे और घटना का वीडियो बनाते हुए देखा गया.

वीडियो वायरल होने के बाद ऑटो ड्राइवर लोकेश (33) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. ड्राइवर लोकेश ने अपनी शिकायत में कहा कि दोपहिया वाहन पर सवार पंखुड़ी मिश्रा और उनके पति पहले उनकी गाड़ी से टकराए. इसके बाद पंखुड़ी मिश्रा ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु: SBI में कन्नड़ भाषा विवाद में सीएम सिद्धारमैया की एंट्री

माफी मांगी

घटना के बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें कपल ऑटो चालक से माफ़ी मांगते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान पंखुड़ी मिश्रा कहती हैं,

मैं माफ़ी चाहती हूं. मैं प्रेगनेंट हूं. इसलिए मैं यही सोच रही थी कि अगर मेरा गर्भपात हो गया, तो क्या होगा.

पंखुड़ी मिश्रा बिहार की रहने वाली हैं. आरोप लगे कि वो कन्नड लोगों से नफ़रत करती हैं. उनके के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए कई कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने रविवार को बेलंदूर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया. लेकिन वीडियो में पंखुड़ी मिश्रा ने ये भी कहा कि कन्नड़ लोगों के प्रति उनके मन में कोई नफरत नहीं है. उन्होंने कहा,

हम बेंगलुरू से प्यार करते हैं, हम इसकी संस्कृति से प्यार करते हैं और हम यहां के लोगों से प्यार करते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, रविवार, 1 जून को पंखुड़ी मिश्रा बेलंदूर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुईं. उन्होंने दावा किया कि लोकेश ने ठीक से व्यवहार नहीं किया. इसलिए उन्होंने उसे (ड्राइवर को) मारा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

वीडियो: असम के पूर्व सीएम की बेटी ने अपने ड्राइवर को चप्पल से पीटा, कहानी क्या पता चली?

Advertisement