The Lallantop

बेंगलुरु भगदड़ पर हाई कोर्ट के इन 9 सवालों के जवाब दे पाएगी कर्नाटक सरकार?

कर्नाटक हाईकोर्ट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ के बाद मामले में स्वत: संज्ञान लिया. इस दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वी. कामेश्वर राव और जज सीएम जोशी की बेंच ने मामले की सुनवाई की.

Advertisement
post-main-image
कर्नाटक हाईकोर्ट ने सराकर से सख्त सवाल पूछे हैं. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

बेंगलुरु में RCB की विक्ट्री परेड के दौरान हुई भगदड़ (Bengaluru Stampede) को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट ने सरकार से सख्त सवाल पूछे हैं. कोर्ट ने पूछा कि जीत का जश्न मनाने का फैसला किसने किया? इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए क्या कोई अनुमति ली गई थी? इसके अलावा कोर्ट ने पूछा कि क्या इस तरह के आयोजन के लिए कोई SOP तैयार की गई थी? हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कुल 9 सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब 10 जून तक देने के लिए कहा गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक हाईकोर्ट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ के बाद मामले में स्वत: संज्ञान लिया. इस दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वी. कामेश्वर राव और जस्टिस सीएम जोशी की बेंच ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से पूछा-

1. आखिर किसने फैसला किया था कि विक्ट्री परेड निकालनी चाहिए?

Advertisement

2. किस तरीके से और कब यह परेड निकालने का फैसला हुआ?

3. क्या इस परेड के लिए पहले से कोई अनुमति ली गई थी?

4. क्या किसी तरह की भी SOP जारी की गई थी?

Advertisement

5. ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए?

6. वेन्यू पर मेडिकल की क्या सुविधा उपलब्ध थी?

7. भीड़ को लेकर क्या पहले से सरकार ने कोई अनुमान लगाया था?

8. हादसे के तुरंत बाद क्या घायलों को उपचार दिया गया?

9. घायलों को अस्पताल ले जाने में कितना वक्त लगा था?

कर्नाटक हाईकोर्ट एक तरफ मामले की सुनवाई कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक सरकार भी लगातार कार्रवाई कर रही है. सरकार ने कब्बन पार्क पुलिस इंस्पेक्टर, सेंट्रल डिवीजन DCP, क्रिकेट स्टेडियम प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस कमिश्नर को सस्पेंड कर दिया गया.

भगदड़ में 11 लोगों की हुई थी मौत

बीती 3 जून की रात IPL के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर RCB चैंपियन बनी थी. इसके बाद से ही बेंगलुरु में भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. 4 जून को टीम बेंगलुरु पहुंची. टीम के फैंस वहां अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए जमा हो गए. इसी दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए.

वीडियो: बेंगलुरु भगदड़ केस में RCB के अधिकारी पकड़े, एक कर रहा था भागने की कोशिश

Advertisement