The Lallantop

लड़के से दूरी बना रही थी युवती, उसने मिलने OYO होटल बुलाया, दो दिन बाद लाश मिली

Bengaluru: पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे. लेकिन आरोपी इस बात से नाराज था कि महिला उससे दूरी बना रही है. 6 जून की रात को उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: इंडिया टुडे)

बेंगलुरु में एक महिला की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या कर दी. उसकी लाश दो दिन बाद होटल के एक कमरे में मिली (Bengaluru Girlfriend Murder). पुलिस ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे. आरोपी इस बात से नाराज था कि महिला उससे दूरी बना रही है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में घटित हुई. आरोपी की पहचान यशस (25 साल) के तौर पर हुई है. वो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. दोनों बेंगलुरु के केंगेरी के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 6 जून की रात को यशम ने पूर्णा प्रजना लेआउट में अपनी गर्लफ्रेंड हरिनी की हत्या कर दी. महिला की लाश दो दिन बाद OYO होटल के कमरे में मिली. DCP (साउथ) लोकेश जगलासर के मुताबिक, 

दोनों एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे और पिछले दो महीनों से वह (महिला) धीरे-धीरे उससे दूर होती जा रही थी. संदिग्ध व्यक्ति पीड़िता के दूरी बनाए रखने से नाराज हो गया और उसने कथित तौर पर चाकू घोपकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. ये घटना शुक्रवार रात को हुई, लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद रविवार, 8 जून को हुआ. सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

ये भी पढ़ें: सोनम ने कराई थी पति राजा रघुवंशी की हत्या, मेघालय पुलिस का दावा, गाजीपुर से गिरफ्तार

मार्च में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और उसके शव को एक सूटकेस में भरकर पुणे भाग गया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर  लिया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया और पत्नी के माता-पिता को फोन करके हत्या की बात कबूल कर ली. पीड़िता, गौरी अनिल साम्बेकर (32) मास मीडिया में काम करती थी. यह कपल महाराष्ट्र से आया था. जिसके दो महीने बाद घटना घटित हुई.

वीडियो: राजा रघुवंशी हत्याकांड और सोनम पर क्या बोले मेघालय पुलिस के DIG?

Advertisement