The Lallantop

मार्केट में आया 'Zero Shoe', बस अंगूठे को आसरा, उंगलियां यतीम कर दीं!

बलेनसियागा में स्नीकर डिज़ाइनर के तौर पर काम करने वाले एड्रियन मार्क पेरोट गारिन ने इस जूते की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. जिसके बाद से ये जूते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है.

Advertisement
post-main-image
‘बलेनसियागा जीरो शूज’ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है (फोटो- इंडिया टुडे)

जूता देखते, सुनते या पढ़ते ही दिमाग में क्या चलने लगता है? जमाने के हिसाब से बात करें तो अब पहले दिमाग में आता है स्टाइल. मतलब जूता ऐसा हो जो आपकी पर्सनैलिटी में इजाफा करता हो. फिर बात आती है पैसे की. जेब में नोट भरे हों तो कीमत टेंशन नहीं देती. एक से बढ़कर एक जूता खरीद लो. और अगर बजट कम है तो मायने रखती है मजबूती, बोले तो जूता दिखे अच्छा तो टिके भी अच्छा. सिर्फ लुक से काम नहीं चलेगा. लेकिन सबसे बुनियादी चीज तो अब दिमाग में आती ही नहीं. वो है पैरों की सुरक्षा. जूता आपका पैर पूरी तरह कवर करता है. पैदल चलने वालों को कॉन्फिडेंस देता है, पत्थर, कंकर, कांटों से बेफिक्र होने कर चलने का. लेकिन दुनिया कुछ ज्यादा ही बदलती जा रही है. इसलिए जूता भी कुछ और होने के सफर में है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मशहूर स्पैनिश लक्ज़री प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ‘बलेनसियागा’ ने एक नया जूता बनाया है. ऐसा जूता जिसमें पूरा पैर तो क्या, पैर की छोटी उंगली तक सुरक्षित नहीं है. बनावट के साथ नाम भी अजीब है- ‘जीरो शूज’.

Advertisement

इस जूते के डिज़ाइन ने जूतों के 'विकास की प्रक्रिया' को उल्टी दिशा में मोड़ दिया है. क्योंकि, इसको पहनने के बाद भी आपका पैर लगभग नंगा ही रहने वाला है. इस जूते में बस एक सोल है. सोल की चौड़ाई भी तलवे के बीच में बेहद काम है. और उस सोल के अलावा केवल टखने (toe)  को कवर करने के लिए एक बड़ा छेद है. और पीछे एड़ी के लिए सपोर्ट है. बस, इतना ही जूता निर्माण हुआ है.

यह भी पढ़ें - कार से थी इतनी मोहब्बत, बेचा नहीं, 4 लाख खर्च कर 'अंतिम संस्कार' करवाया, वीडियो वायरल

बलेनसियागा में स्नीकर डिज़ाइनर के तौर पर काम करने वाले एड्रियन मार्क पेरोट गारिन ने इस जूते की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. इसके बाद से ये जूते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है. कोई इसे खड़ाऊं बता रहा है. और कह रहा है कि भारतीयों ने ये बहुत पहले ही बना दिया था. तो कोई कह रहा है कि जूते बनाने वाले ये पता लगा रहे हैं कि कैसे कम से कम सामान देकर, ज़्यादा से ज़्यादा पैसे वसूले जा सकते हैं. कई लोग डिज़ाइन की तारीफ़ कर रहे हैं और इसे इस्तेमाल करने के लिए उत्साह दिखा रहे हैं.

Advertisement
The Lallantop: Image Not Available
सोशल मीडिया पर लोग ‘बलेनसियागा जीरो शूज’ की ख़ूब मजे ले रहे हैं. (फोटो- सोशल) 

ये जूते पूरी तरह से फोम से बने हैं. और सफ़ेद, काले, गहरे भूरे और टैन (हल्का भूरा) रंगों में उपलब्ध हैं.

वीडियो: मेरठ के रेस्त्रां में परिवार ने ऑर्डर किया वेज खाना, परोसा गया चिकन, फिर जो हुआ...

Advertisement