The Lallantop

बागपत चाट युद्ध को हुए 4 साल, ऐसी जंग जो चाट पर लड़ी गई, वीडियो फिर हुआ वायरल

Baghpat Chaat Yudh: 22 फरवरी 2021 को लड़ा गया बागपत चाट युद्ध (Baghpat Chaat Yudh) भी ऐसी ही एक ऐतिहासिक भिड़ंत थी. इस युद्ध में ना कोई जीता, ना कोई हारा, बस मज़ा आया..

post-main-image
यह युद्ध दो चाटवालों के बीच लड़ा गया था. (तस्वीर-x)

इतिहास की किताबों में कई लड़ाइयां दर्ज हैं. कहीं सत्ता के लिए खूनी संघर्ष हुए, तो कहीं सरहदें बदल गईं. लेकिन कुछ युद्ध ऐसे भी हैं, जो शायद आपको याद न हों. 22 फरवरी 2021 को बागपत चाट युद्ध (Baghpat Chaat Yudh) भी ऐसी ही एक ऐतिहासिक भिड़ंत थी. इस युद्ध में ना कोई जीता, ना कोई हारा, बस मज़ा आया... और सोशल मीडिया की दुनिया को एक ऐसा क्लासिक वीडियो मिला, जो हमेशा के लिए यादगार बन गया!

यह युद्ध दो चाटवालों के बीच लड़ा गया था. दोनों तरफ से 5-6 लोगों ने मिलकर एक-दूसरे को ऐसा मारा कि लोगों की हंसी छूट गई. इस युद्ध में कई लड़ाके शामिल थे, लेकिन सोशल मीडिया पर ‘आइंस्टाइन चाचा’ वायरल हुए. ग्राहक बुलाने को लेकर आसपास के दो दुकानदारों में ऐसा युद्ध छिड़ा कि दोनों के बीच लाठी-डंडे समेत सरिए तक चल गए. पहले वीडियो देखिए...

इस लड़ाई के 4 साल पूरे होने पर लोग इसे अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं. सत्याग्रह नाम के यूज़र ने इस युद्ध की याद दिलाते हुए लिखा, "बागपत में लड़ी गई 'पापड़ी-चाट की महान लड़ाई' की चौथी वर्षगांठ, जिसने दुनिया बदल दी."

विजय उपाध्याय नाम के यूज़र ने लिखा, "आज ही के दिन, 4 साल पहले, बागपत की लड़ाई ने भारतीय इतिहास की नींव हिला दी थी. जहां लाठियों और लात-घूंसों से लैस योद्धा सम्मान और शायद फ्री चाट के लिए लड़ते थे. एक ऐसा ऐतिहासिक संग्राम, जिसे किताबें दर्ज करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाईं. कभी मत भूलना!"

कृष्णा ने इस सीन को हॉलीवुड फिल्मों से चैलेंज करते हुए लिखा, "यहां तक ​​कि स्टार वार्स भी बैटल ऑफ बागपत के इस माहौल की बराबरी नहीं कर सकते. 4 साल पहले लड़ी गई सबसे बड़ी लड़ाई याद आ रही है."

राज पुरोहित नाम के यूज़र ने लिखा, "चौथी सालगिरह की दिली मुबारकबाद सभी बागपती योद्धाओं को, ग़ज़ब रण जीता बिना रणभेरी बजाए. लव यू, आइंस्टाइन चाचा..."

कैसे हुई लड़ाई की शुरुआत

बागपत के बड़ौत शहर में दो चाट की दुकानें थीं. दोनों दुकान वालों के बीच ग्राहकों को बुलाने की बात पर कहासुनी हुई. कुछ ही मिनटों में ये कहासुनी लाठी-डंडों तक आ गई. बाजार रणभूमि में बदल गया और सबके सामने ऐसी जंग छिड़ी कि जिसे मौका मिला, उसने बहती गंगा में हाथ धो लिया. इस लड़ाई में कुछ लोगों को चोटें आई थीं. बाद में पुलिस ने सबको थाने बुलाकर मामला सुलझा दिया था. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद झगड़े में मुख्य किरदार निभाने वाले हरेंद्र रातों रात चर्चा का विषय बन गए थे.

इंडिया टुडे से जुड़े हर्षवर्धन की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल चाचा हरेंद्र ने अब अपना बिजनेस बदल लिया है. अब चाट की दुकान की जगह कपड़ों की दुकान चलाते हैं. आप इस दिन को कैसे याद करना चाहेंगे? हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.

वीडियो: बागपत: वायरल वीडियो में लाठी-डंडे चला रहे चचा का नाम और काम दोनों जानिए