समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज यानी 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलने उनके घर रामपुर जाएंगे. उससे ठीक एक दिन पहले, आजम खान ने एक इंटरव्यू (Azam Khan Interview) के दौरान नाराजगी जताते हुए कहा, “यह सिर्फ दो लोगों की मुलाकात होगी, किसी तीसरे के लिए जगह नहीं है. चाहे वो कोई भी हो.” इस दौरान आजम खान ने जेल के अनुभवों और भविष्य में सपा में अपनी भूमिका को लेकर भी बात की.
'मैं सिर्फ अखिलेश यादव से मिलूंगा...', सपा प्रमुख से मिलने से पहले आजम खान ने रखी ये शर्त
Azam Khan-Akhilesh Yadav Meeting: अखिलेश यादव से मिलने से ठीक एक दिन पहले, आजम खान ने एक Interview के दौरान कहा, “यह सिर्फ दो लोगों की मुलाकात होगी, किसी तीसरे के लिए जगह नहीं है.” और क्या कहा उन्होंने?


पिछले महीने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान अपने घर पर कम ही नजर आ रहे हैं. 8 अक्टूबर को अखिलेश यादव उनसे मिलने के रामपुर जाएंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात के कई सियासी मायने तो हैं ही. साथ ही उनके बसपा में जाने की चर्चाओं पर भी विराम लग जाएगा. हालांकि, वो खुद किसी दूसरी पार्टी में जाने की बात को नकार चुके हैं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक
सोचने की कोई बात नहीं है. वो आएंगे, और मेरा सम्मान होगा.
मैं तो सिर्फ उन्हीं से मिलूंगा. बाकी लोग मुझसे क्यों मिलें? इतने दिनों से मेरे परिवार का हालचाल किसने पूछा? मेरी बीवी ईद पर अकेली बैठी रो रही थी. कोई आया था क्या? किसी का फोन आया था क्या? तो अब क्यों आएं?
आगे जब उनसे पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव ने फोन किया था? इस पर आजम खान ने कहा,
उन दिनों हमारे फोन वगैरह सब बंद थे. तो... ये सिर्फ दो लोगों की मुलाकात होगी. तीसरे के लिए कोई जगह नहीं है. चाहे वो कोई भी हो.
ये भी पढ़ें: आजम खान 'बिकाऊ नहीं हैं', लेकिन क्या पहले की तरह दमदार हैं?
उत्तर प्रदेश के सबसे शक्तिशाली मंत्रियों में से एक और मुस्लिम समुदाय से सपा के सबसे बड़े नेता आजम खान (77), रामपुर सदर से 10 बार के विधायक रहे हैं. हालांकि, योगी सरकार आने के बाद उनका राजनीतिक प्रभाव कम होने लगा. 2019 में उनके खिलाफ मामले बढ़ने लगे थे. उन पर जमीन हड़पने से लेकर धोखाधड़ी और हेट स्पीच तक के आरोप लगे.
वीडियो: राजधानी: जेल से निकले आजम खान, अखिलेश से दूरी की सुगबुगाहट का पूरा सच