उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कथित गौ तस्करी के दौरान NEET अभ्यर्थी दीपक गुप्ता की हत्या पर लगातार सियासी पारा चढ़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दीपक गुप्ता हत्याकांड के एक आरोपी के एनकाउंटर पर उन्होंने दावा किया कि उन्हें कल रात (16 सिंतबर) ही इस एनकाउंटर का पता चल गया था.
'पता था ये होगा', दीपक गुप्ता हत्याकांड के आरोपी के एनकाउंटर पर अखिलेश का योगी सरकार पर तंज
Gorakhpur में NEET अभ्यर्थी की हत्या पर Akhilesh Yadav का बड़़ा बयान सामने आया है. उन्होंने गौ तस्करी में मर्डर और फिर एक आरोपी के एनकाउंटर पर योगी सरकार पर निशाना साधा है.


योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि एक अधिकारी वहां गए थे. इसलिए उन्हें एनकाउंटर का पता चल गया था. उन्होंने पुलिस के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाया.
बुधवार, 17 सितंबर को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने गोरखपुर की घटना का जिक्र किया. इंडिया टुडे से जुड़े समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा,
"एक अधिकारी कल वहां गए थे… पहले से पता था यह होगा… एनकाउंटर की जरूरत क्या थी? आपकी पुलिस क्या कर रही थी? सीएम खुद इतना जाते हैं. वे क्या कर रहे थे? इतना तो हम सैफई नहीं गए होगे. एनकाउंटर दिखावे में किया है, इससे क्राइम कम नहीं होगा. अपनी जाति के लोगों को बिठाएंगे आप. यह इसीलिए दिखावा किया गया है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए. कल ही रात पता चल गया था जब वे अधिकारी वहां गए थे. सब होगा लेकिन अखिलेश दुबे पर कार्रवाई नहीं होगी."
गोरखपुर की घटना के साथ ही अखिलेश ने कानपुर के वकील अखिलेश दुबे का भी जिक्र कर दिया. दुबे के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश दुबे पर फर्जी रेप केस दर्ज कर ब्लैकमेलिंग का आरोप है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि इस मामले में आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने दुबे के खिलाफ दर्ज मामलों की सही से जांच करने की मांग की है.
बीते दिनों ADG (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश गोरखपुर पहुंचे थे. उन्होंने इस घटना की डिटेल रिपोर्ट ली. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
इसी कड़ी में 17 सितंबर को रहीम नामक आरोपी का एनकाउंटर किया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि वो दीपक गुप्ता के मर्डर में शामिल था. गौ तस्करी और इस मर्डर को लेकर ही अखिलेश यादव, योगी सरकार पर पूरी तरह हमलावर हैं. उन्होंने कहा,
"एक नौजवान जो डॉक्टर बनता. ना केवल अपना भविष्य बेहतर करता, बल्कि अपने परिवार का सहारा बनता. जो उसकी तस्वीर, वीडियो और जानकारी मिली है, सोचो कैसे उसकी जान ली गई? कोई उसकी तस्वीर और वीडियो को देख नहीं सकता. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है."
अखिलेश यादव ने यूपी में गौ तस्करी के मामलों पर चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर जांच की जाए तो पता चलेगा कि ऐसे कारोबार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोगों ने बढ़ावा देने का काम किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगलधूसड़ में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19 साल) की पशु तस्करों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी. बीते दिनों तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में आए थे. वे मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांववालों ने शोर मचा दिया. NEET छात्र भी शोर मचाते हुए पीछे-पीछे दौड़ने लगा. इसके बाद आरोप है कि तस्करों ने कथित तौर पर उसे गोली मार दी.
शव को घर से करीब 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया गया. गुस्साई भीड़ ने एक गाड़ी को पकड़ लिया और आग लगा दी, जबकि दूसरी गाड़ी में सवार तस्कर भाग निकले. एक संदिग्ध गौ तस्कर अजब हुसैन गांववालों के हत्थे चढ़ गया. गांववालों ने उसे खूब पीटा. इस मामले ने तूल पकड़ा तो प्रदर्शनकारियों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड बंद कर दिया.
इस दौरान पुलिस पर कथित तौर पर पत्थर बरसाए गए. इसमें पुलिस अधीक्षक, नॉर्थ (SP North) जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना इंचार्ज पुरुषोत्तम घायल हो गए. हालात संभालने के लिए चार थानों की पुलिस और PAC की एक यूनिट बुलानी पड़ी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजकरन नैय्यर ने बताया कि इस मामले में छोटू और राजू नाम के दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही फरार दो अन्य आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है.
वीडियो: राजधानी: यूपी में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर संगठन में संघर्ष, अखिलेश ने साधा निशाना