राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव के परिवार को खूब सुनाया. सोमवार, 26 मई को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लालू यादव के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए. ऐश्वर्या ने सीधा लालू यादव से पूछा कि जब उन्हें ‘पीटा’ गया था, तब उस समय सामाजिक न्याय कहां था? उनका कहना था कि जब परिवार को पहले से तेज प्रताप के 12 साल पुराने रिलेशनशिप के बारे में जानकारी थी तो फिर उनकी शादी तेज प्रताप से क्यों करवाई गई?
ऐश्वर्या ने सीधा लालू यादव से पूछा, 'जब मुझे मारा गया तब कहां था आपका सामाजिक न्याय'
Tej Pratap Yadav की पत्नी Aishwarya Rai ने Lalu Prasad Yadav परिवार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने सवाल किया कि जब तेज प्रताप किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे, तो उनके साथ शादी क्यों करवाई गई?

ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने तेज प्रताप की गलती छिपाने के लिए सारा दोष उनके (ऐश्वर्या) ऊपर डाल दिया और उन्हें भला-बुरा कहा गया. ऐश्वर्या ने मीडिया से कहा,
"ये तो हर चीज मेरे ऊपर डाल देते हैं. सब चीजें हम ही करते हैं. अब तो खुल गया कि 12 साल से है. लालू जी, राबड़ी जी, तेजस्वी जी को ये पता नहीं होगा? हर चीज हम कैसे कर देते हैं. लड़की की इज्जत उछालना बहुत आसान हैं. अपने बेटे की गलती छिपाने के लिए लड़की पर इल्जाम डाल देते हैं. ये सब मिले हुए रहते हैं. अभी जो नाटक कर रहे हैं, निकाल दिया, ये कर दिया, वो कर दिया, सामाजिक न्याय. मेरा सामाजिक न्याय कब करेंगे?"
ऐश्वर्या ने आगे कहा,
"सबको पता है क्या हो गया है, सबके सामने जाहिर है, हम ये पूछना चाहते हैं जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो फिर मेरी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उसके बाद मुझे मारा क्यों?"
उन्होंने ये भी कहा,
"ये सब मिले हुए हैं. कल भी राबड़ी देवी गई होंगी, उनके आंसू पोंछे होंगे और बोली होंगी अभी शांत रहो, सब हम ठीक कर देंगे. इलेक्शन की बात है, इसीलिए इन लोगों ने ऐसा ड्रामा रचा है. हमें अपना डिवोर्स भी मीडिया की तरफ से पता चला. हमें तो पता भी नहीं था."
ऐश्वर्या ने यह भी साफ किया कि उनका संघर्ष कोर्ट में जारी रहेगा, और वे न्याय की लड़ाई लड़ती रहेंगी."हम तो कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, आगे भी लड़ेंगे" कहकर ऐश्वर्या ने अपनी बात खत्म की.
दरअसल, तेज प्रताप ने बीती 24 मई को फेसबुक पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा कि उनका अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप है. इस पर 25 मई को लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. लालू ने यह भी साफ किया कि तेज प्रताप को परिवार से भी दूर किया गया है. हालांकि, तेज प्रताप ने सफाई दी थी कि उनके अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया और AI तस्वीरें शेयर कीं.
वीडियो: लालू ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, वायरल पोस्ट पर ये बात कही