The Lallantop

घरवालों की जिद से शादी की, दो दिन बाद लंदन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट पकड़ी, क्रैश में मौत

गुजरात के वडोदरा के रहने वाले भाविक पिछले कुछ समय से लंदन में रहते थे. हर बार की तरह इस साल भी वह 15 दिन की छुट्टी बिताने घर आए थे. पिछले कुछ समय से शादी की बात चल रही थी. भाविक की मंगनी पहले ही हो गई थी. इस बार वो घर आए तो परिवार वालों ने शादी की जिद पकड़ ली. तय हुआ कि भाविक की लंदन वापसी से पहले उनकी शादी हो जानी चाहिए.

Advertisement
post-main-image
अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश में भाविक महेश्वरी की मौत हो गई. (फोटो-इंडिया टुडे)

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मृतकों की लिस्ट में 26 साल के भाविक माहेश्वरी का नाम भी शामिल है. लेकिन भाविक के पिता इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि दो दिन पहले जिस बेटे की उन्होंने शादी कराई थी, वो अब इस दुनिया में नहीं है.

Advertisement

गुजरात के वडोदरा के रहने वाले भाविक पिछले कुछ समय से लंदन में रहते थे. हर बार की तरह इस साल भी वह 15 दिन की छुट्टी बिताने घर आए थे. पिछले कुछ समय से शादी की बात चल रही थी. भाविक की मंगनी पहले ही हो गई थी. इस बार वो घर आए तो परिवार वालों ने शादी की जिद पकड़ ली. तय हुआ कि भाविक की लंदन वापसी से पहले उनकी शादी हो जानी चाहिए.

भाविक की वापसी की टिकट 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट से थी. परिवार ने 10 जून की शादी की डेट फाइनल कर दी. भाविक के लंदन जाने से ठीक दो दिन पहले की तारीख. क्योंकि समय कम था, इसलिए तय हुआ कि साधारण तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली जाए. 10 जून को शादी हुई. वर-वधू दोनों पक्ष अभी शादी के माहौल से बाहर भी नहीं आए थे कि भाविक के जाने का वक्त आ गया था.

Advertisement

आजतक के दिग्विजय पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक 12 जून को भाविक जब लंदन जाने के लिए निकले तो अहमदाबाद तक उनकी पत्नी भी उनके साथ गईं. लेकिन किसे मालूम था वह भाविक को आखिरी अलविदा कह रही होंगी. पत्नी एयरपोर्ट से वापस घर भी नहीं पहुंच पाई थी, कि प्लेन क्रैश की खबर आ गई. वो प्लेन जिसमें भाविक थे, उड़ान भरने के 32 सेकेंड बाद क्रैश कर चुका था. भाविक इस दुनिया से अलविदा कह चुके थे. शादी के सिर्फ दो दिन बाद उनकी पत्नी विधवा हो गई.

भाविक के पिता अर्जुन माहेश्वरी जब मीडिया से बात करने आए, तो आंसुओं से डबडबाई उनकी सूजी हुई आंखें बेटे को खोने का दर्द बयां कर रही थीं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद भाविक लंदन में जॉब कर रहे थे. वो बताते हैं,

उसने मुझे फोन करके कहा कि सब तैयारी हो गई और वह फ्लाइट के लिए तैयार है. उसने मुझे कहा कि मैं चिंता ना करूं. आधे घंटे बाद कोई समझ ही नहीं पाया कि हुआ क्या.

Advertisement

12 जून को अहमदाबाद में हुए हादसे में प्लेन में सवार 241 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में फ्लाइट में सवार सिर्फ एक व्यक्ति बच पाया, बाकी सबकी मौत हो गई. प्लेन क्रैश हुआ मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल के ऊपर. आशंका जताई जा रही है कि हॉस्टल में मौजूद कुछ लोगों की भी इस भीषण हादसे में मौत हुई है. अहमदाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने 12 जून की रात बताया था कि प्लेन क्रैश के बाद 265 शव अस्पताल पहुंचे थे.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैशः पीड़ितों की दिल दहला देने वाली कहानियां...

Advertisement