The Lallantop

पठान फिल्म को लेकर शाहरुख खान का बताकर ट्वीट वायरल लेकिन सच ये है!

सोशल मीडिया पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है.

Advertisement
post-main-image
वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट.
दावा

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' अगले साल जनवरी में रिलीज़ होने जा रही है. रिलीज़ से पहले सोशल मीडिया पर #boycottpathan मुहिम चलाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग शाहरुख के पक्ष में लिख रहे हैं और फिल्म को बॉयकॉट न करने की अपील कर रहे हैं. 
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पठान फिल्म से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है. वायरल दावे में एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट है, जिसमें लिखा है-

Advertisement

अगर मेरी फिल्म "पठान से पंगा" बैन हुई तो सारे थिएटर खरीद के उसके सारे सीट खरीद कर फिल्म सुपरहिट बना दूँगा, जो उखाड़ना है उखाड़ लो । बॉलीवुड का राजा हूँ। भाऊ का अकाउंट उड़ा डाला अब क्या चाहते हो तुम्हारा भी उड़ा दूँ !

स्क्रीनशॉट में जो ट्विटर अकाउंट दिख रहा है, उसमें शाहरुख खान की डीपी लगी है और ब्लू टिक भी दिखाई दे रहा है.

Advertisement

फेसबुक यूज़र राशिद नदीम ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, (अक्षरश:)

ये 2020 का ट्वीट अब बहुत वायरल हो रहा है।वक़्त आ गया है इन सब को पूरी तरह बोयकट्ट करने का..
सिर्फ मूवी ही नही इनका हर ब्रांड न आज से कोई खरीदेगा न इस्तेमाल करेगा ।
जय हिन्द

फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने जब वायरल दावे की पड़ताल की तो सच कुछ और ही निकला. वायरल दावा गलत है. शाहरुख ने इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया है.

Advertisement

सबसे पहले हमने वायरल ट्वीट को कीवर्ड्स की तरह इस्तेमाल कर इंटरनेट पर खोजा. सर्च से हमें न तो कोई ऐसा इंटरव्यू और न ही ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान से पंगा वाली बात कही हो. 
शाहरुख के ट्विटर अकाउंट का यूज़रनेम है @iamsrk जबकि स्क्रीनशॉट में यूज़रनेम @fakesrk दिख रहा है.

नकली ट्विटर अकाउंट                                                                                                                               असली ट्विटर अकाउंट


इसके बाद हमने शाहरुख की ट्विटर टाइमलाइन चेक की. शाहरुख ने अगस्त 2020 में कुल 10 ट्वीट किए लेकिन स्क्रीनशॉट में दिख रही तारीख 21 अगस्त, 2020 को एक भी ट्वीट नहीं किया है.

नतीजा

कुल मिलाकर जिस ट्वीट को शाहरुख खान का बताया जा रहा है वो फर्जी है. शाहरुख ने थिएटर में खुद सारी सीट बुक करके पठान को हिट करवाने जैसा कोई ट्वीट नहीं किया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

Advertisement