राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत का एक कथित बयान वायरल है. कहा जा रहा कि भागवत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का नेता बताया है.
'राहुल गांधी को मजाक में लेना महंगा पड़ेगा', मोहन भागवत ऐसा कैसे बोल गए?
“राहुल गांधी भविष्य के नेता हैं. उनको ज्यादा मजाक में लेना महंगा पड़ेगा. उनके परिवार का इतिहास बताता है राहुल जी को हल्के में लेना सही नहीं होगा.”

वायरल पोस्ट में RSS प्रमुख मोहन भागवत की तस्वीर के साथ एक बयान लिखा हुआ है,
“राहुल गांधी भविष्य के नेता हैं. उनको ज्यादा मजाक में लेना महंगा पड़ेगा. उनके परिवार का इतिहास बताता है राहुल जी को हल्के में लेना सही नहीं होगा.”
पड़ताल
हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ. हमने दावे की सच्चाई जानने के लिए कुछ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया. हमें ऐसी कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिससे मोहन भागवत के इस कथित बयान की पुष्टि होती हो. अगर मोहन भागवत ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा कोई बयान दिया होता तो जरूर मीडिया में खबर होती.
इसके अलावा हमें RSS के आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल पर भी भागवत के इस कथित बयान से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला.
पड़ताल के दौरान हमने वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई मोहन भागवत की तस्वीर को भी सर्च किया. इसे रिवर्स सर्च करने पर हमें RSS की वेबसाइट पर सितंबर 2018 में छपे एक लेख में यह तस्वीर मिली. लेख के अनुसार, यह कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था.
भागवत का यह भाषण हमें राज्यसभा के यूट्यूब चैनल पर भी मिला. सितंबर 2018 में अपलोड किए गए इस वीडियो में मोहन भागवत ने आजादी के समय कांग्रेस और कुछ नेताओं की भूमिका की तारीफ की थी. अपने इस भाषण में उन्होंने कहीं भी राहुल गांधी पर कोई टिप्पणी नहीं की थी.
नतीजा‘द लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जिसमें उनके द्वारा राहुल गांधी को भविष्य का नेता बताया गया हो.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: बीजेपी की बैठक में शराब बंटने का दावा वायरल, सच ये निकला!