सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल देव के मुंह और हाथ पर कपड़ा बंधाकर दो लोग उन्हें कहीं लेकर जा रहे हैं.
कपिल देव का 'किडनैपिंग' वीडियो शेयर कर गौतम गंभीर ने मचाई खलबली, सच जान माथा पीटेंगे
गंभीर ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखने के बाद कहा गया कि कपिल देव 'किडनैप' हो गए हैं.

वीडियो को शेयर करते हुए गंभीर ने लिखा है,
“क्या किसी को भी यह वीडियो मिला? उम्मीद है कि वीडियो में कपिल देव न हों और कपिल पाजी ठीक हों.”
(ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.)
इसे कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया है. लोग गंभीर के वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नज़र आ रहे हैं.
उदाहरण के तौर पर कई यूजर्स ने इसे एक विज्ञापन बताया है तो वहीं कई यूजर्स गौतम गंभीर को ही भला-बुरा कह रहे हैं. उन पर एक तरह से पैनिक फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा कई यूजर्स कपिल देव की सलामती को लेकर चिंता भी जता रहे हैं.
दी लल्लनटॉप की पड़ताल में वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है. हमने सबसे पहले वीडियो को लेकर गूगल पर अलग अलग कीवर्ड सर्च किए. हमें ऐसी कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वीडियो की सच्चाई बताई गई हो. हमें कपिल देव के सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगाला. यहां भी वीडियो को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली.
इसके बाद हमने कपिल देव के मैनेजर राजेश पूरी से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया. राजेश पूरी ने दी लल्लनटॉप से बातचीत में बताया,
“सोशल मीडिया पर हाथ बांधे कपिल देव का जो वीडियो शेयर किया गया है वो एक विज्ञापन का हिस्सा है. कपिल देव को किसी ने किडनैप नहीं किया है. वे पूरी तरह से सेफ हैं.”
इससे साफ है कि कपिल देव के किडनैप होने का भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
कपिल देव 1983 क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम के कप्तान थे. वे अपनी बेबाक राय को लेकर जाने जाते हैं. हाल ही में उन्हें वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में देखा गया था.

जाने-माने क्रिकेट कमंटेटर हर्षा भोगले पिछले साल मार्च में एक लाइव इंटरव्यू के दौरान अचानक से ‘गायब’ हो गए थे. वे आईपीएल के नए सीजन को लेकर स्पोर्ट्सवॉक से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उनका फोन अचानक से गिरता है और स्क्रीन पर कुछ भी दिखाई देना बंद हो जाता है. केवल सुनाई देती है हर्षा की आवाज जिसमें वे कह रहे थे, “क्या हुआ?,कौन है? कहां से आ गए?”
इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच अफरा-तफरी मच जाती है. लोग उनके इस वीडियो को शेयर करके उनका हाल-चाल जानने में लगे थे. इसके कुछ घंटे बाद हर्ष भोगले ने ट्वीट कर सफाई दी थी. उन्होंने बताया कि वे ठीक हैं. सभी लोगों को चिंता में डालने के लिए उन्होंने माफी भी मांगी. हर्षा ने लिखा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि ये क्लिप इतना वायरल हो जाएगा. उन्होंने बताया था कि इसका मकसद कुछ और था.
नतीजाकुलमिलाकर, कपिल देव के किडनैप होने का भ्रामक दावा सोशल मीडिया पर वायरल है. कपिल देव पूरी तरह से सेफ हैं, वायरल वीडियो एक विज्ञापन का हिस्सा है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: भारत से विवाद के बीच Canada में RSS बैन होने का दावा वायरल, सच ये है