The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पड़ताल: नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस ठीक नहीं होता, वायरल वीडियो भ्रामक है

स्वास्थ्य मंत्रालय और AIIMS, दिल्ली के डॉक्टर ने इस बारे में जो बताया, यहां पढ़िए!

post-main-image
दावा- नींबू का रस नाक में डालने से कोरोना ठीक हो जाता है.
दावा सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण के इलाज के नाम पर घरेलू नुस्खों वायरल हैं. हम लगातार ऐसे दावों का फ़ैक्ट चेक
कर रहे हैं. एक ऐसे ही दावे के मुताबिक़, नींबू के रस की दो-तीन बूंदें नाक में डालने से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है. सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख़्स नींबू का रस नाम में डालने को कोरोना का पक्का इलाज बता रहा है.
फेसबुक यूजर पं. अजय श्रीमाली
ने वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है-
"इस कोरोना महामारी में सनातनी गुरुजनों का बताया उपाय भी कर के देखिए, सिर्फ दो बूंद नींबू रस और जीवन दान"
इस कोरोना महामारी में सनातनी गुरुजनों का बताया उपाय भी कर के देखिए, सिर्फ दो बूंद नींबू रस और जीवन दान
Posted by पं. अजय श्रीमाली
on Sunday, 2 May 2021
(आर्काइव
)
ट्विटर यूज़र शर्मा संतोष
ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है-
"अगर एक नींबू के रस से कोरोना उपचार में मदद मिलती, तो हर्ज क्या है. आजमा कर देखो."
(आर्काइव
)
वॉट्सऐप पर भी इस वीडियो को तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है. पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में नींबू का रस नाक में डालने से कोरोना ठीक होने का दावा ग़लत निकला. WHO और भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय नींबू के रस से कोरोना ठीक होने के दावे को ग़लत बता चुका है.
नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना ठीक होने के दावे पर अधिक जानकारी के लिए AIIMS दिल्ली में ENT डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनूप सिंह से बात की. उन्होंने 'दी लल्लनटॉप' को बताया-
"नींबू का रस नाक के डालने से जलन हो सकती है. ये एसिडिक नेचर का होता है. इसे पीने से बॉडी को विटामिन C मिलता है. लेकिन नाक में नींबू का रस सीधे डालने से कोई लाभ हो, ऐसी कोई रिसर्च सामने नहीं आई है. अगर हम ज़्यादा नींबू का रस नाक में डालते हैं तो इससे जलन की समस्या बढ़ सकती है. इससे कोरोना वायरस मरने की बात एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है."
विश्व स्वास्थ्य संगठन
(WHO) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, नींबू से कोरोना ठीक होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है. हालांकि सामान्य तौर पर हमें उचित मात्रा में फल और सब्जियों को अपने डाइट में शामिल करना चाहिए. (आर्काइव
)
Who Lemon
WHO की वेबसाइट पर दी गई जानकारी.


भारत सरकार के आयुष मंत्रालय
ने भी कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को मज़बूत करने के कई उपाय बताए हैं. इन उपायों में काढ़ा या हर्बल चाय में नींबू का रस डालकर पीने की सलाह दी गई है. हालांकि आयुष मंत्रालय की तरफ से जारी इस गाइडलाइंस में साफ़ तौर पर लिखा है कि ये उपाय शरीर की इम्युनिटी मजबूत करने के लिए हैं, ये कोरोना ठीक करने का दावा नहीं करते हैं.(आर्काइव
)
केंद्र सरकार की सूचनाओं की नोडल एजेंसी PIB
 ने भी सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का खंडन करते हुए इसे फ़ेक बताया है. PIB ने अपने ट्वीट में लिखा है-
"सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से #कोरोनावायरस
तुरंत ही खत्म हो जाएगाट

#PIBFactCheck
:- वीडियो में किया गया दावा #फर्जी
है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नीबू का रस डालने से #Covid19
को खत्म किया जा सकता है."
(आर्काइव
)
कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथों को समय-समय पर साफ़ करते रहें. किसी भी तरह के लक्षण महसूस हों कोविड टेस्ट करवाकर सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें. नतीजा हमारी पड़ताल में नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना ठीक होने का दावा ग़लत निकला. WHO और भारत सरकार ने नींबू के रस के कोरोना ठीक होने के दावे को ग़लत बताया है. आयुष मंत्रालय के मुताबिक़, शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा या हर्बल चाय में नींबू का रस डालकर लिया जा सकता है.  AIIMS के विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि नींबू का रस नाक में डालने से जलन की समस्या हो सकती है.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.