दावा
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स यानी भुखमरी के वैश्विक पैमाने पर भारत साल 2014 से 2019 के बीच 55 वें स्थान से लुढ़ककर 102वें स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा कई पोस्टऐसे भी हैं जहां प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल
में भुखमरी के मामले में भारत की स्थिति बदतर होने बात लिखी जा रही है. (आर्काइव लिंक
)
पड़ताल
हमने दावे की पड़ताल की. ये सच है कि हंगर इंडेक्स 2019 में कुल 117 देशों में से भारत 102 नंबर पर है. ये भी तथ्य ठीक है कि 2014 में भारत इस लिस्ट में 55 वें स्थान था. लेकिन 2014 में 55वें नंबर से 2019 में 102 पर खिसकने का दावा सही नहीं है. ऐसा हंगर इंडेक्स टेबल को बनाने के फॉर्मूले की वजह से हुआ है. दरअसल, 2014 में हंगर इंडेक्स में दो तरह की कैटेगरीज़ होती थीं.# 5 से ज्यादा ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर # 5 से कम ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर वाले देशों
जितना कम स्कोर, उतनी बेहतर स्थिति और बेहतर रैंक. नीचे दिख रही तस्वीर में आपको 5 से कम ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर वाले देशों का टेबल अलग दिख रहा होगा, जिसमें 44 देशों के नाम हैं. 2014 में 17.8 स्कोर के साथ भारत का रैंक था 55.

2014 ग्लोबल हंगर इंडेक्स. भारत का स्थान 55वां और दाईं ओर के टेबल में 44 देशों के नाम जिनका स्कोर 5 से कम था.
2015 में 5 से कम ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर वाले टेबल में सिर्फ 13 देशों को जगह मिली. बाकी सभी को 5 से ज्यादा स्कोर वाले देशों के सामान्य टेबल में जगह मिली. इस साल भारत को 80वां रैंक मिला था. स्कोर था- 29.

2015 ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का रैंक था 80.
2016 में फॉर्मूला बदला गया
. इसमें सभी देशों को एक ही टेबल पर रखा गया. इस बार 16 ऐसे देश थे जिनका स्कोर 5 से कम था. इन्हें संयुक्त रूप से बराबर 1-16 स्थान पर रखा गया. भारत को 97वां रैंक मिला. भारत का ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर 28.5 था.
यानी स्कोर बेहतर होने के बाद भी रैंक गिरा. क्योंकि फॉर्मूले में बदलाव
की वजह से टेबल में सभी देशों को शामिल कर लिया गया था.

2016 का ग्लोबल हंगर इंडेक्स.
साल 2019 में बदले हुए फॉर्मूले से ही गणना हुई. भारत का स्कोर था 30.3. रैंक मिला 102. इसमें 17 देशों को संयुक्त रूप से 1-16 के बीच रखा गया है.
नए फॉर्मूले के हिसाब से नापे तो 2014 में भारत की असली पोजिशन होगी 99.
असली पोज़िशन = 2014 में भारत की पॉजिशन
+ 5 से कम स्कोर करने वाले देशों की संख्या.
यानी
55 + 44= 99
इसी तरह साल 2015 में
80+13= 93 रैंक असली था.
2016 में
जब दो की बजाए एक ही टेबल बनाया गया तो भारत को मिला 97वां रैंक. 2017 में
31.4 स्कोर के साथ भारत 100वें नंबर पर रहा. 2018 में
भारत 31.1 स्कोर के साथ 103वें स्थान पर रहा. इस बार यानी 2019 में ग्लोबल हंगर इंडेक्स में
भारत को 30.3 स्कोर के साथ 102वां स्थान मिला है.
इसके अलावा ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में लिखा भी गया है कि इस टेबल की रैंकिंग और इंडेक्स स्कोर की पिछली रैंकिंग और इंडेक्स स्कोर के साथ सटीकता से तुलना नहीं की जा सकती.

2019 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में लिखा गया है कि इस डाटा की तुलना पिछली रिपोर्ट्स से न करें.
नतीजा
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का रैंक 2014 के 55 के मुक़ाबले 2019 में 102 तक पहुंचने का दावा भ्रामक है. 2016 में फॉर्मूले और गणना में हुए बदलाव की वजह से भारत का रैंक नीचे गिरा है. अगर 2019 में इस्तेमाल हुए फॉर्मूले के हिसाब से देखें तो भारत का रैंक 99 बनता है. यानी 2014 में मौजूदा फॉर्मूले के हिसाब भारत का स्थान 55 नहीं 99 था. और 2019 में भारत का रैंक गिरकर 102 हो गया है.अगर आप तक भी कोई ऐसी ख़बर पहुंचे, जिसपर आपको शक हो, तो हमें मेल करें- Padtaalmail@gmail.com पर.
पड़ताल: क्या चीन से युद्ध हारने के बाद लोगों ने जवाहरलाल नेहरू को थप्पड़ मारा था?
पड़ताल: ISRO प्रमुख के. सिवन की बिना चप्पल वाली वायरल तस्वीर का सच क्या है?