Youtube ने Jawan Trailer को फ्लैग कर दिया है. यानी यूट्यूब इसे रिकमेंड नहीं करेगा. जैसा आमतौर पर पॉपुलर वीडियोज़ के साथ होता है. किसी वीडियो पर लोग दमादम अंगूठे घिस रहे हैं, तो उसको यूट्यूब आपके भी होमपेज पर दिखाएगा. ‘जवान’ के ट्रेलर के साथ ऐसा नहीं होगा. इससे पहले कि शाहरुख के फैन्स बमक जाएं, बता दें कि यूट्यूब ने ट्रेलर का पैकअप भाई, पैकअप नहीं किया है. बस वो एक चेतावनी के साथ डिस्प्ले हो रहा है. यूट्यूब पर आप अभी भी ट्रेलर देख सकते हैं. बस एक नोटिस आएगा और अपनी रज़ामंदी देनी पड़ेगी. ऐसा क्यों हुआ है, पूरा मामला समझते हैं. देखें वीडियो.
जवान ट्रेलर के कौन से सीन की वजह से यूट्यूब ने मुश्किल खड़ी कर दी
यूट्यूब अपनी गाइडलाइंस को लेकर आजकल बहुत सख्त है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement