The Lallantop
Logo

शाहरुख कान की डंकी के गाने ओ माही पर प्रोमो सॉन्ग क्यों लिखा गया है?

Shahrukh Khan की फिल्म Fan के गाने Jabra Fan की वजह से मेकर्स को एक फैन को 15 हज़ार रुपए चुकाने पड़े थे. 'डंकी' में उससे बचने की कोशिश की गई है!

Advertisement

पिछले दिनों Shahrukh Khan की फिल्म Dunki का Drop 5 आया. ये एक गाना है, जिसका नाम है O Maahi. इस गाने के पूरे वीडियो में नीचे ये लिखा आता है कि ये गाने का प्रोमो वर्ज़न है. फिल्म में इस गाने का दूसरा वर्ज़न देखने को मिलेगा. बेसिकली मेकर्स ने फिल्म से इस गाने का ओरिजिनल वीडियो नहीं रिलीज़ किया है. प्रमोशन के लिए अलग वीडियो शूट किया गया.  पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement