Ranbir Kapoor की बहुप्रतीक्षित फिल्म Animal का टीज़र आ गया है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ‘कबीर सिंह’ पर हुई आलोचना के बाद कहा था कि वो अपने करियर की सबसे हिंसक फिल्म बनाने जा रहे हैं. तब ‘एनिमल’ की ही बात हो रही थी. रणबीर कपूर पहले ही बता चुके हैं कि वो फिल्म की कहानी सुनकर डर गए थे. ऊपर से वो अपनी चॉकलेट बॉय वाली इमेज तोड़ने को भी आतुर हैं, उस मकसद से भी उन्हें ‘एनिमल’ से बेहतर फिल्म नहीं मिल सकती थी. 01 जनवरी 2021 को ‘एनिमल’ का अनाउंसमेंट वीडियो आया था. उससे मेकर्स ने क्लियर कर दिया कि ये एक पिता और बेटे के बीच खींचतान से भरे रिश्ते की कहानी होगी. टीज़र का फोकस भी यही है. बाकी सारी घटनाएं बस उस तनाव के चलते घट रही हैं.
‘एनिमल’ के टीज़र से फिल्म की कहानी के बारे में क्या पता चला?
रणबीर कपूर अपनी चॉकलेट बॉय इमेज को तोड़ने पर आतुर हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement