The Lallantop
Logo

शाहरुख खान का 'डंकी' टीजर देख लल्लनटॉप टीम वालों ने क्या-क्या बोला?

डंकी का टीजर देखकर लल्लनटॉप के वालों ने क्या कहा?

शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे. फिल्म का पहला टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अरुण ग्रोवर भी हैं.  टीजर रिलीज हुआ तो हमने अपने लल्लनटॉप साथियों जाना कि उन्हें शाहरुख की आने वाली फिल्म से कितनी उम्मीद है. आप सुनिए हमारे साथियों क्या कुछ कहा.