Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया (Saif Ali Khan On Attack) से बात की है. उनका पहला इंटरव्यू सामने आया है. उन्होंने बताया कि उस रात आखिर हुआ क्या था? Kareena Kapoor कहां थीं. Taimur और Jeh कहां थे. वो किस तरह हॉस्पिटल पहुंचे थे.सैफ ने बताया कि करीना डिनर के लिए बाहर गई हुई थीं. और मुझे सुबह कुछ काम था. इसलिए मैं घर पर रुक गया. वो वापस आईं. हम लोगों ने कुछ बात की और फिर सोने चले गए. थोड़ी देर बाद मेरी हाउसहेल्प दौड़ती हुई आई और बताया कि घर में कोई घुस गया है. देखें वीडियो.
'सबकुछ फिल्मी था, लगा मर जाऊंगा, हमले का पूरा किस्सा सैफ ने सुनाया
सैफ ने बताया कि हाउसहेल्प गीता ने बाहर से दरवाज़ा बंद कर रखा था, इसलिए उन लोगों को लगा कि हमलावर अंदर बंद है. लेकिन वो जिस रास्ते से आया था, उसी तरह से भाग भी गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement