Aamir Khan की साल 2008 में आई Ghajini बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी. A.R. Murugadoss के डायरेक्शन में बनी गजनी को Allu Aravind ने प्रोड्यूस किया था. लोगों ने इसे खूब पसंद किया. अब लोग इसके दूसरे पार्ट यानी Ghajini 2 का इंतज़ार कर रहे हैं. जिसका हिंट भी अब आमिर खान और अल्लू अरविंद ने भी दे दिया है. बीते दिनों आमिर खान की 'गजनी 2' को लेकर खबरें आई थीं. सूर्या ने बताया था कि अल्लू अरविंद 'गजनी 2' का आइडिया लेकर उनके पास आए थे. ये भी पता चला था कि सूर्या और आमिर खान की 'गजनी 2' की शूटिंग साथ-साथ ही चलेगी. अब मुंबई में नाग चैतन्या की फिल्म Thandel के हिंदी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आमिर और अल्लू पहुंचे थे. देखें वीडियो.
आमिर खान ने 1000 करोड़ी फिल्म 'गजनी 2' को लेकर क्या बड़ा अपडेट दे दिया!
Aamir Khan और Suriya साथ में Ghajini 2 की शूटिंग करेंगे?
Advertisement
Advertisement
Advertisement