तेलुगु फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव की सिकंदराबाद के एक अस्पताल में डेथ हो गई. वेणु की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. वो पिछले कुछ समय से लिवर संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे. हॉस्पिटल में उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही थी. और उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. द हिंदू ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि वेणु अपने इलाज के लिए पिछले दो हफ्ते से हॉस्पिटल में भर्ती थे. बीते रविवार यानी 22 सितंबर को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. लेकिन 24 सितंबर की दोपहर उनकी हालत एक बार फिर से बिगड़ गई. और उन्हें दोबारा हॉस्पिटलाइज़ करना पड़ा. डॉक्टरों का कहना था कि वेणु का लिवर ट्रांस्प्लांट करना पड़ेगी. लेकिन इससे पहले कि उनका ट्रांसप्लांटेशन प्रोसेस शरू किया जाता, वो गुज़र गए. सूर्यपेट ज़िले के कोडाड शहर में पैदा हुए वेणु की उम्र मात्र 39 साल थी.
तेलुगु फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन एक्टर वेणु माधव को डॉक्टर्स तमाम कोशिशों के बावजूद बचा नहीं सके
फिल्मों के अलावा वो पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement