आलोक नाथ और मीटू मामले में अजय देवगन इस बार खूब फंसे हैं
अजय ने जो सफाई दी है उसे पचा पाना मुश्किल है.
Advertisement
साल 2018 में #metoo कैंपेन ने पूरे देश को हिला दिया था. महिलाओं ने अपने साथ हुए शोषण की घटनाएं बताकर बहुत से नामी लोगों पर आरोप लगाए थे. शुरुआत एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने की थी जब उन्होंने जाने-माने एक्टर नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद बॉलीवुड के कई नाम सामने आए जिन पर गंभीर आरोप लगे. इनमें से एक नाम था – आलोक नाथ. आलोक नाथ पर राइटर विंता नंदा ने रेप का आरोप लगाया था. साथ ही एक्ट्रेस नवनीत निशान ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब बातें हम आपको फिर से क्यों बता रहे हैं. तो इसका कारण है तनुश्री दत्ता का ओपन लेटर है, जो उन्होंने अजय देवगन को लिखा है. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement