Suriya की फिल्म Kanguva 14 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. 'कंगुवा' इंडियन सिनेमा की वो चौथी फिल्म होगी, जिसे इतने बड़े लेवल पर रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स ने फिल्म में खूब पैसा लगाया है. 'कंगुवा' के को-प्रोड्यूसर G. Dhananjayan ने बताया कि इस फिल्म को दुनिया भर के करीब 10 हज़ार स्क्रीन्स पर उतारा जाएगा. धनंजयन ने आगे बताया कि कंगुवा से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्में ही ऐसी थी जिन्हें 10 हज़ार थिएटर्स में उतारा गया था. वो फिल्में थीं, Jawan, RRR और KGF 2. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' फिल्म इतिहास रचने जा रही है!
कंगुवा से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्में ही ऐसी थी जिन्हें 10 हज़ार थिएटर्स में उतारा गया था. वो फिल्में थीं, Jawan, RRR और KGF 2.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement