SS Rajamouli और Mahesh Babu की फिल्म SSMB29 इन दिनों चर्चा में है. फिल्म की कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई पर सुगबुगाहट चालू हो चुकी है. कभी फिल्म की शूटिंग को लेकर, कभी प्रोडक्शन को लेकर तो कभी कास्टिंग को लेकर. बीते दिनों खबर थी कि इस मूवी में Priyanka Chopra, महेश बाबू के अपोजिट होंगी. इस पता चला है कि Prithviraj Sukumaran भी इसमें जरूरी रोल निभाएंगे. इन सब पर पृथ्वीराज ने क्या कहा? वीडियो में देखें.