साल 2007 में आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' रिलीज हुई. अब 2025 में उनकी एक दूसरी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' रिलीज हुई है. इन दोनों फिल्मों की कहानी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. मगर वो एक जैसे कॉन्सेप्ट पर बनी हैं, इसे स्पिरिचुअल सीक्वल कहा जाता है. 'तारे ज़मीन पर' ओरिजिनल फिल्म थी. वहीं, 'सितारे ज़मीन पर' 2018 में आई स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. हमारे साथी श्वेतांक ने इस फिल्म को देखा. कैसी है ये फिल्म? क्या अच्छा क्या बुरा? कितने स्टार मिले इस फिल्म को? सभी सवालों के जवाबों के लिए देखिए हमारा मूवी रिव्यू.
मूवी रिव्यू: जानिए कैसी है आमिर की नई फिल्म 'सितारे जमीन पर'?
Aamir Khan की नई फिल्म 'Sitaare Zameen Par' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. देखिए हमारा Movie Review.
Advertisement
Advertisement
Advertisement