The Lallantop
Logo

पूजा ददलानी 10 सालों से शाहरुख खान की मैनेजर हैं, आर्यन खान मामले के दौरान खबरों में आईं

शाहरुख खान का काम मैनेज करने के लिए पूजा ददलानी को जो फीस मिलती है, फिल्म स्टार्स से बहुत कम नहीं है.

Advertisement

एक्टर्स के मैनजर्स की बात कम होती है. क्योंकि मैनेजर लोगों का सारा काम परदे के पीछे का ही होता है. Aryan Khan केस के टाइम पब्लिक को Pooja Dadlani के बारे में पता चला. जो कि  Shahrukh Khan की मैनेजर हैं. पूजा, शाहरुख की फिल्मों से लेकर उनकी प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment का ध्यान रखती हैं. मैनजर्स का काम ही होता है अपने क्लाइंट का काम मैनेज करना. उन्हें फिल्में दिलाने से लेकर उनकी फीस तक, हर चीज़ का ख्याल यही लोग रखते हैं. इन दिनों पूजा ददलानी की फीस पता चली है. जो कि फिल्म स्टार्स से बहुत कम नहीं है. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement