The Lallantop
Logo

वेलकम 3 में अनिल कपूर, नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त, अरशद वारसी होंगे

उदय और मजनू तो होंगे बस उन्हें निभाने वाले बदल जाएंगे.

Advertisement

वेलकम 3 बन रही है. अरशद वारसी ने खुद कुछ दिन पहले ये खबर अनाउंस की थी. उन्होंने HT City को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म पर काम शुरू होने वाला है.‘वेलकम 3’ में अरशद वारसी के साथ अक्षय कुमार, परेश रावल और संजय दत्त भी होंगे. ‘वेलकम’ की पिछली दोनों फिल्मों में नाना पाटेकर और अनिल कपूर थे. उदय शेट्टी और मजनू भाई के किरदार में. लेकिन नई वाली फिल्म में ये दोनों नहीं होंगे. उदय और मजनू ज़रूर होंगे. बस उन्हें निभाएंगे संजय दत्त और अरशद वारसी. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement