Prabhas की मच अवेटेड फिल्म Salaar की रिलीज़ में अब बस कुछ दिनों का समय ही बचा हुआ है. Prashanth Neel के डायरेक्शन में बनी इस पिक्चर को लोग KGF यूनिवर्स से जोड़ रहे हैं. मगर फिर भी लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि 'सलार' में यश के KGF वाले किरदार 'रॉकी भाई' का कैमियो होगा. लोगों की इस उम्मीद को और बढ़ाया है 'सलार' की सिंगर ने. क्या है पूरा माजरा इस वीडियो में समझते हैं.
प्रभास की 'सलार' में KGF वाले यश के कैमियो रोल की सच्चाई जान लीजिए
लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि Salaar में यश के KGF वाले किरदार 'रॉकी भाई' का कैमियो होगा. लोगों की इस उम्मीद को और बढ़ाया है 'सलार' की सिंगर ने.
Advertisement
Advertisement
Advertisement