04 फरवरी को सोनी लिव पर एक वेब सीरीज़ आ रही है, ‘रॉकेट बॉयज़’ (Rocket Boys). शो न्यूक्लियर फिज़िसिस्ट्स डॉक्टर विक्रम साराभाई और डॉक्टर होमी जे भाभा पर बेस्ड है. उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर विज्ञान की फील्ड में उनके कंट्रीब्यूशन को यहां जगह मिली है. 2021 में शो का टीज़र आया था, जिसके बाद अब फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर कैसा है, शो की कास्ट में कौन-कौन हैं, ऐसे ही पहलुओं पर बात करेंगे. आप शो का ट्रेलर नीचे देख सकते हैं: देखें वीडियो.
‘रॉकेट बॉयज़’ का ट्रेलर फिल्मी कम, हिस्ट्री बुक की फ़ील ज्यादा देता है
2021 में शो का टीज़र आया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement