दी सिनेमा शो में आज हम बात करेंगे नितेश तिवारी की 'रामायण' पर. बात करेंगे टाइगर श्रॉफ और करण जौहर की आने वाली फिल्म पर. चर्चा होगी अक्षय कुमार की 'वेलकम 3' पर और कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' पर. तो आइए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला. पूरी जानकारी के लिए 'दी सिनेमा शो' देखें.
दी सिनेमा शो: Ranbir Kapoor की Ramayana की शूटिंग क्यों रुकी?
Ranbir Kapoor की Ramayan फिर से लीगल पचड़े में फंस गई है जिसकी वजह से इसकी शूटिंग रोक दी गई है. दरअसल प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म के इंटलैक्चुअल राइट्स उनके पास है. अब मधु ने फिल्म छोड़ दी है जिसकी वजह से वो प्रोड्यूसर्स से कॉपी राइट क्लेम चाहते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement