एनिमल' की सफलता के बाद रणबीर कपूर नितेश तिवारी की 'रामायण' की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं. बीते दिनों खबर आई कि रणबीर, साई पल्लवी और यश की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी. अब इसपर कुछ और बड़े अपडेट्स आए हैं. पिंकविला के मुताबिक, नितेश तिवारी 'रामायण' पर फरवरी या मार्च 2024 से काम शुरू करेंगे. 'रामायण' के सेट पर भी काफी काम किया जाना है. इसे ऑस्कर विनिंग वीएफएक्स कंपनी DNEG तैयार करेगी. फिल्म के प्रोडक्शन पर भी इस कंपनी ने पैसे लगाए हैं. देखें वीडियो.
नितेश तिवारी की रामायण को शूट करने से पहले रणबीर कपूर क्या तैयारियां करेंगे?
'रामायण' की शूटिंग शुरू करने से पहले कई टेस्ट सीन शूट किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि 'रामायण' में कई नए तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. शूट से पहले थ्री डी स्कैन्स और लुक टेस्ट भी किए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement