Ram Charan की Game Changer रिलीज़ हुई. जिस तरह के रिएक्शन्स की उम्मीद जनता से की जा रही थी, इसे वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. डायरेक्टर Shankar ने अपनी इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म को लेकर बयान दिया है. शंकर का ये बयान तब आया है. जब 'गेम चेंजर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स को लेकर कई तरह का विवाद चल रहा है. 51 करोड़ से खुलने वाली 'गेम चेंजर' ने छह दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये कमाए हैं. मगर मेकर्स ने इसकी कमाई 200 करोड़ के पार की बताई है. देखें वीडियो.
राम चरण का गेम चेंजर की असफलता के बाद शंकर ने कहा, फाइनल कट से संतुष्ट नहीं था
Ram Charan की Game Changer, RRR के बाद उनकी सोलो रिलीज़ थी. फिल्म के चलने की बहुत ज़्यादा उम्मीद थी. मगर चली नहीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement