राधिका आप्टे. परिचय कराने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए. नए दौर की काबिल अभिनेत्रियों में गिनती होती है. कुछ बरस पहले राधिका के नाम पर कुछ फेक न्यूड तस्वीरें वायरल हुई थीं. इंटरनेट पर किसी की न्यूड तस्वीरें लीक की गईं. इस दावे, इस कैप्शन के साथ कि ये राधिका आप्टे की तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों को ‘राधिका आप्टे न्यूड्स’ बताकर धड़ल्ले से वायरल किया गया. ऐसे ही इंटरनेट पर राधिका की ‘पार्चड’, ‘क्लीन शेवन (मैडली)’ जैसी फ़िल्मों के न्यूड सीन्स की क्लिप को भी ख़ूब सर्कुलेट किया जाता है. देखिए वीडियो.
इंटरनेट पर न्यूड तस्वीरें वायरल होने पर राधिका आप्टे क्या बोलीं?
‘पार्चड’, ‘क्लीन शेवन (मैडली)’ जैसी फ़िल्मों के न्यूड सीन्स की क्लिप को भी शेयर की जाती हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement