The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS-2)

इस फिल्म का सबसे मज़बूत और असरदार पक्ष है, नंदिनी और आदित्य करिकालन की कहानी.

Advertisement

Ponniyin Selvan-1 के एंड में हम देखते हैं कि अरुणमोली का जहाज़ डूब जाता है. सब समझते हैं कि वो और वंदितेवन नहीं रहे. दूसरी ओर चोल साम्राज्य के प्रति षड़यंत्र गहरा ही होता जा रहा है. जब सब खत्म हो जाएगा और कहीं पे भी कुछ नहीं होगा, तब भी होंगे आदित्य करिकालन और नंदिनी. एक समय के प्रेमी. लेकिन अब बदले की आग में झुलसे हुए. इसी बदले में साम्राज्य धूल हो जाएं, उसकी भी फिक्र नहीं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement